शहबाज शरीफ ने अल जजीरा की पत्रकार की मौत को कश्मीर से जोड़ा, बलूचियों ने लंका लगा दी
नई दिल्ली
अल-जजीरा ने वेस्ट बैंक में अपनी पत्रकार शिरीन अबू अकलेह की मौत का आरोप इजरायली सेना पर लगाया है। शिरीन की मौत के बाद दुनिया भर से लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और इजरायली सेना पर सवाल उठा रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने इस केस में भारत को भी जबरन घसीट लिया है। हालांकि इसके बाद पाकिस्तान के लोगों ने शहबाज पर भी निशाना साधा है।
इजरायल के साथ भारत को लपेटा
शहबाज शरीफ ने एक ट्वीट में कहा है कि अल-जजीरा से जुड़ी पत्रकार शिरीन की इजरायली सेना के हाथों हत्या की कड़ी निंदा करते हैं। उत्पीड़ित लोगों की कहानियां सुनाने वालों की आवाज को चुप कराना इजरायल द्वारा फिलिस्तीन और भारत द्वारा अधिकृत कश्मीर में नियोजित रणनीति का हिस्सा है।
शहबाज पर भड़के बलूचिस्तान के लोग
शहबाज के इस ट्वीट पर पाकिस्तान के लोग भी भड़क गए हैं। हकीम बलोच नाम के एक शख्स ने ट्वीट कर कहा है कि शहबाज शरीफ अपने अगले ट्वीट में बलूच पत्रकारों के अपहरण, उत्पीड़न और हत्या की भी निंदा करेंगे, जिन्हें पाकिस्तानी सेना द्वारा निशाना बनाया गया था क्योंकि वे बलूचिस्तान के उत्पीड़ित लोगों की कहानियां बता रहे थे।
शहबाज शरीफ को बता दिया धोखेबाज
कुछ लोगों ने ट्वीट कर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को धोखेबाज बताया। लोगों ने कहा कि कुछ ही घंटे पहले आपने भारत के साथ ट्रेड शुरू करने की मंजूरी दी और अब आप भारत पर निशाना साध रहे हैं। कब तक पाकिस्तान की आम जनता को बेवकूफ बनाते रहोगे? गंदे खेलों की कोई सीमा भी है क्या?