विदेश
फिलिपींस में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.1
मनीला
उत्तरी फिलिपींस में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि फिलिपींस में भूकंप का जहां केंद्र है वहा 300 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं। बिल्डिंग की खिड़कियां टूट गई हैं। भूकंप के झटके लुजोन आईलैंड के आबरा प्रांत में महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके सुबह 8.43 बजे महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.8 दर्ज की गई है। डोलोरेस में भूकंप के तेज झटकों की वजह से लोग बिल्डिंग से खिड़कियों से बाहर भागने लगे। स्थानीय मार्केट को खाली करा दिया गया। पुलिस मेजर एडविन सर्जियो ने बताया कि भूकंप के झटके काफी तेज थे। पुलिस स्टेशन की बिल्डिंग में हल्की दरारें आ गई हैं। फिलहाल किसी के जानमाल की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, ना ही किसी बड़े नुकसान की खबर सामने आई है।