शादी से ठीक पहले नाइट क्लब पहुंची दुल्हन, अजनबी लोगों के साथ की ‘वो सब हरकतें’, वजह सुन चौंकेंगे आप
सिडनी
कोरोना काल में उन लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिनकी शादी है। दरअसल कोरोना की वजह से शादी मं कई तरह की मुश्किलें सामने आ रही हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में शादी से पहले दूल्हन का एक वीडियो सामने आया जिसमे वह खुद को जानबूझकर कोरोना संक्रमित करने की कोशिश करती है जिससे कि शादी के दिन उसे किसी भी तरह की दिक्कत ना हो और यह खास दिन बेकार ना हो। इस वीडियो को टिकटॉक पर सवा लाख से अधिक लोग अबतक देख चुके हैं और काफी तेजी से वायरल हो रहा है
'इतनी गंदी रोड है कि मेहमान भी नहीं आ सकते', कश्मीर में रिपोर्टर बनी बच्ची ने दिखाई बदहाली दूल्हन खुद को कर रही संक्रमित दूल्हन खुद को कर रही संक्रमित 15 सेकेंड के इस वीडियो का टाइटल कोविड को पकड़िए भावनाओं को नहीं। वीडियो में दूल्हन दिख रही जो दूसरे के साथ ड्रिंक को साझा कर रही है। यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित एक नाइटक्लब का है। यहां लोग खुद को कोरोना संक्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि ना सिर्फ दूल्हन बल्कि तमाम महिलाएं एवं पुरुष एक दूसरे की ड्रिंक को शेयर करते हैं। लोगों का मानना है कि ऐसा करने से शादी का बड़ा दिन खराब होने से बचेगा।