कनाडा में जारी ट्रक चालकों का प्रदर्शन बेकाबू, राजधानी ओटावा की हालत खराब है
ओटावा
कनाडा में जारी ट्रक चालकों का प्रदर्शन बेकाबू हो गया है और राजधानी ओटावा पिछले कई दिनों से बुरी तरह से प्रदर्शनकारियों से अटी पड़ी है। करीब 50 हजार ट्रक चालकों का प्रदर्शन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के लिए गले की फांस बन गया है और उनकी कुर्सी पर भी संकट के बादल मंडराने लगा है। कनाडा के सिख नेता जगमीत सिंह ने यहां तक कह दिया है कि ट्रक चालक ट्रूडो सरकार को ही उखाड़ फेंकना चाहते हैं। ट्रक चालकों के प्रदर्शन से घबराए ट्रूडो ने ट्वीट करके कहा है कि प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए बडे़ पैमाने पर संघीय पुलिस को तैनात किया गया है।
ट्रूडो ने कहा, 'कनाडा के लोगों को प्रदर्शन, सरकार से असहमत होने और अपनी बात को कहने का अधिकार है। हमने इन अधिकारों की हमेशा रक्षा करेंगे। लेकिन इस बात के लिए स्पष्ट रहें कि उन्हें हमारी अर्थव्यवस्था, लोकतंत्र और हमारी नागरिकों के रोजमर्रा के जीवन को ब्लॉक करने का अधिकार नहीं है। इसे बंद करना होगा। अब तक संघीय पुलिस आरसीएमपी के हजारों अधिकारी ओटावा पुलिस की मदद के लिए तैनात किए गए हैं।'
'सरकार को ही उखाड़ फेंकना चाहते हैं प्रदर्शनकारी'
कनाडा के पीएम ने कहा कि हालात को काबू में करने के लिए जो भी जरूरी होगा, हम उसे करने जा रहे हैं। ट्रूडो का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब ओटावा के मेयर जिम वाट्सन ने कनाडा की संघीय पुलिस से अनुरोध किया कि प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए एक मध्यस्थ की नियुक्ति की जाए ताकि पिछले 10 दिनों से चले आ रहे इस प्रदर्शन को खत्म करने का रास्ता तलाश किया जा सके। इससे पहले वाट्सन ने रविवार को आपातकाल का ऐलान कर दिया था और कहा था कि हालात बेकाबू हो गए हैं।
इस बीच कनाडा के सिख नेता और न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह ने मांग की कि कनाडा इस प्रदर्शन में हो रहे विदेश हस्तक्षेप और मदद की जांच करे। उन्होंने सोमवार को कहा कि ट्रक चालक 'सरकार को ही उखाड़ फेंकना चाहते हैं।' जगमीत ने कहा, 'यह स्पष्ट है कि यह प्रदर्शन नहीं है। यह सरकार को पलटने का प्रयास है और इसे विदेश हस्तक्षेप के जरिए पैसा दिया जा रहा है। हमें इसकी जांच करने की और उसे रोकने की जरूरत है। खासतौर पर अमेरिका से हो रहे हस्तक्षेप की।'
ट्रंप समेत अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी के कई नेताओं का समर्थन
जगमीत की पार्टी कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स में चौथे नंबर पर है। उन्होंने संसद का आपात सत्र बुलाए जाने की मांग की। प्रतिबंधों का विरोध कर रहे ‘स्वतंत्रता ट्रक काफिले’ को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी के कई नेताओं का समर्थन मिला है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में कनाडा के राजदूत रहे ब्रूस हेमैन ने ट्वीट किया, ‘अमेरिका में किसी भी समूह को किसी भी परिस्थिति में कनाडा में बाधा उत्पन्न करने की गतिविधियों के लिए धन मुहैया नहीं कराना चाहिए।’ हेमैन ने कहा कि रिपब्लिकन रूस के बजाय कनाडा के घटनाक्रम को लेकर अधिक चिंतित नजर आते हैं।