तानाशाह के देश में अमेरिकी बमों का जखीरा मिलने से हड़कंप
सियोल । उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में एक अपार्टमेंट की कंस्ट्रक्शन साइट के मजदूरों को 110 से अधिक अमेरिकी बम, गोले, बारूदी सुरंगें, ग्रेनेड और अन्य विस्फोटक हथियार मिले हैं। ये सभी बम और विस्फोटक हथियार अमेरिका में बने बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कोरियाई युद्ध के दौरान अमेरिका ने ये बम उ.कोरिया पर गिराए थे। प्योंगयांग सिटी के पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो के एक्सपर्ट्स ने इन बमों और विस्फोटक उपकरणों का पता लगाया गया और उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि हवासोंग इलाके में आवासीय कंस्ट्रक्शन साइट पर मिले विस्फोटकों में जंग लगा हुआ था, लेकिन उनमें किसी भी समय विस्फोट होने का खतरा था। नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने प्योंगयांग में 50,000 नए अपार्टमेंट बनाने के लिए परियोजनाएं शुरू की हैं। जो इस गरीब देश में लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए एक कोशिश है। उत्तर कोरिया पहले ही कोविड-19 महामारी और प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है। परमाणु हथियारों और बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम के लिए लगे अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के साथ ही इसने अपनी इकोनॉमी पर खुद कुछ अंकुश लगाएं हैं। इसके कारण उसकी अर्थव्यवस्था पहले ही कमजोर हो चुकी है। अमेरिका का कहना है कि अपने लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए नॉर्थ कोरिया के पास सीमित साधन ही हैं।
गौरतलब है कि 1950-1953 के कोरियाई युद्ध के दौरान गिराए गए विस्फोटक लंबे समय से दोनों कोरिया में नागरिकों के लिए खतरा बने हुए हैं। पिछले कई साल में रेड क्रॉस की हथियार संदूषण इकाई की अंतरराष्ट्रीय समिति के एक्सपर्ट्स ने बमों को निष्क्रिय करने के लिए उत्तर कोरिया की टीमों को प्रशिक्षित किया है।