विदेश

UAE ने देश आने वाले यात्रियों के लिए बनाए सख्त नियम, भारतीय यात्रियों के भी रखी गई है बड़ी शर्तें

दुबई
कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। हालांकि, अभी तक आई रिपोर्ट्स में यही कहा गया है, कोरोना के दूसरे वेरिएंट्स के मुकाबले ओमिक्रॉन के फैलने की रफ्तार भले ही ज्यादा है, लेकिन ये कम खतरनाक है। लेकिन, ओमिक्रॉन से बचाव के उपाय हर देश अपना रहे हैं और संयुक्त अरब अमीरात ने भी अपने देश के यात्रा नियमों में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। चूंकी भारत से काफी ज्यादा संख्या में लोग यूएई जाते हैं, लिहाजा भारतीय यात्रियों के लिए इन नियमों को जानना बेहद जरूरी है।

 वैक्सीन नहीं लेने वालों पर प्रतिबंध वैक्सीन नहीं लेने वालों पर प्रतिबंध संयुक्त अरब अमीरात ने कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट को देखते हुए काफी ज्यादा सख्त यात्रानियमों की घोषणा की है और 10 जनवरी से उन नागरिकों के देश से बाहर आने और बाहर जाने परप्रतिबंध लगाने की घोषणा की है, जिन्होंने कोविड का टीका नहीं लिया है। हालांकि, देश से बाहर जानेवाले नियम में सिर्फ वो नागरिक ही शामिल हैं, जो यूएई के रहने वाले हैं। संयुक्त अरब अमीरात केराष्ट्रीय आपातकालीन संकट और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनसीईएमए) ने कहा कि, टीकाकरणकरने वाले नागरिक भी अगर यात्रा करना चाहते हैं, तो उन्हें बूस्टर खुराक लेना होगा और बिना बूस्टरखुराक लिए यूएई के नागरिक देश से बाहर की यात्रा नहीं कर सकते हैं।

10 जनवरी से लागू होंगे नियम 10 जनवरी से लागू होंगे नियम हालांकि, संयुक्त अरब अमीरात ने अपने देश के नागरिकों को लेकर काफी ज्यादा सख्त नियम बनाएहैं और वैसे नागरिक, जिन्होंने अभी तक वैक्सीन की खुराक नहीं ली है, वो देश से बाहर जा ही नहींसकते हैं और वैक्सीन लेने वालों को भी यात्रा के लिए बूस्टर डोज लेना होगा। वही, यूएई ने उन लोगोंको छूट देने की बात कही है, जो चिकित्सा सेवा से जुड़े हैं, वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े हैं और इलाजके लिए जिन लोगों को देश से बाहर जाना बेहद जरूरी है।

यूएई सरकार के द्वारा पोस्ट किए गये एकट्वीट में कहा गया है कि,"10 जनवरी 2022 से #Covid19 वैक्सीन के बिना संयुक्त अरब अमीरातके नागरिकों पर यात्रा पर प्रतिबंध, पूरी तरह से टीकाकरण वाले लोग बूस्टर खुराक प्राप्त करने कीआवश्यकता के साथ ही बाहर जा सकते हैं"। आगे लिखा है कि, "वैक्सीन अनिवार्यता मानवीय औरउपचार के मामलों को लेने से चिकित्सकीय रूप से छूट के साथ लागू।" ओमिक्रॉन को देखते हुए शर्तें लागू ओमिक्रॉन को देखते हुए शर्तें लागू पिछले महीनों में संयुक्त अरब अमीरात ने भी अपने देश का दरवाजा हर किसी के लिए खोल दिया था,लेकिन ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से एक बार फिर से मरीजों की संख्या में आ रहे उछाल को देखतेहुए यूएई सरकार की तरफ से नये प्रतिबंधों की घोषणा की गई है।

वहीं, ओमिक्रॉन वेरिएंट को देखतेहुए दुनियाभर में हजारों उड़ानों को रद्द किया जा चुका है और कई देशों ने सख्त यात्रा नियमों कीघोषणा की है और देश में सख्त गाइडलाइंस जारी किए हैं। यूएई में कोविड की स्थिति यूएई में कोविड की स्थिति स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय के अनुसार शनिवार को यूएई में 24 घंटों में 2,556 नये कोविड मरीजमरीज मिले हैं और देश में अभी तक कोविड संक्रमण के 7 लाख 64 हजार 493 मरीजों की पुष्टि होचुकी है। यूएई स्वास्थ्य मंत्रालय ने वायरस से पिछले 24 घंटे में एक शख्स के मौत होने की जानकारीदी है, जिससे देश में मरने वालों की संख्या 2,165 हो गई है।

 वहीं, इस हफ्ते भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी भी यूएई के दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन ओमिक्रॉन वेरिएंट को देखते हुए पीएम मोदी ने अपनीयात्रा फिलहाल के लिए स्थगित कर दी है और अब ऐसी रिपोर्ट है कि, पीएम मोदी की यूएई यात्राफरवरी महीने में हो सकती है। हालांकि, अभी तक पीएम मोदी के यात्रा स्थगित होने को लेकरआधिकारिक घोषणा दोनों ही देशों की तरफ से नहीं की गई है, जबकि पहले उम्मीद थी की, 5 और 6जनवरी को पीएम मोदी यूएई और कुवैत के दौरे पर जा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Kde se schovává kočka: Jak připravit Brambory bez klíčků: jak zabránit klíčení v Kdo přišel s názvem Lvov a jak Tajemná zbraň v domácnosti: 4 osvědčené způsoby, jak zachránit těsto na Velikonoce Ruská vlajka: skutečný