पूरे टीकाकरण के बिना यात्रा नहीं करने देगा UAE, ओमिक्रॉन की वजह से बदले नियम
अबु धाबी
संयुक्त अरब अमीरात ने टीका न लेने वाले अपने नागरिकों के लिए नए यात्रा प्रतिबंधों की घोषणा की है। दस जनवरी से लागू हो रहे नए नियमों के मुताबिक, अब टीका न लेने वाले लोगों की यात्रा पर तो बैन रहेगा ही, इसके साथ ही टीके की दोनों डोज ले चुके लोगों को यात्रा करने के लिए बूस्टर डोज लेना भी अनिवार्य किया गया है।
हालांकि, यह अरब देश उन लोगों को यात्रा की अनुमति देगा जो चिकित्सकीय वजहों से कोरोना वैक्सीन नहीं ले सकते, मानवीय मामलों और मेडिकल वजहों से सफर करने वालों को भी यह छूट मिलेगी। यह यात्रा प्रतिबंध कोरोना के मामलों में तेजी से हुई बढ़ोतरी की वजह से लिया गया है। कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से यूरोप और अमेरिका में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। केसों और हॉस्पिटलाइजेशन में बढ़ोतरी को देखते हुए पूरी दुनिया में सैकड़ों उड़ानें भी रद्द करनी पड़ी हैं।
शनिवार को यूएई में कोरोना वायरस के 2 हजार 556 नए मामले आए थे। वहीं देश में अब तक संक्रमण से कुल 2 हजार 165 लोगों की जान जा चुकी है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस माह होने वाले अपने यूएई दौरे को कोरोना केसों में बढ़ोतरी को देखते हुए फिलहाल टाल दिया था। हालांकि, दोनों देशों की तरफ से इस यात्रा को लेकर कोई औपचारिक ऐलान किया नहीं गया था, लेकिन माना जा रहा था कि पीएम मोदी 5-6 जनवरी को यूएई दौरे पर जा सकते हैं।