विदेश

जंग के 70 दिन में यूक्रेन ने उतना गंवाया, जितना 4 साल में कमाता

नई दिल्ली।
 रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग ने बुधवार को 70 दिन पूरे कर लिए। कीव स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (केएसई) और यूक्रेन के वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार युद्ध के कारण यूक्रेन की अर्थव्यवस्था को अबतक 564 से 600 अरब डॉलर की क्षति का अनुमान है। ये राशि यूक्रेन की वार्षिक जीडीपी की तुलना में चार गुना अधिक है। यानी यूक्रेन ने 70 दिन के जंग में उतना गंवा दिया है जितना वह चार साल में कमाता।

92 अरब डॉलर की संपत्ति स्वाहा
70 दिन के युद्ध में यूक्रेन की करीब 92 अरब डॉलर की संपत्ति स्वाहा हो चुकी है। केएसई ने अपनी रिपोर्ट में ये आकलन किया है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक सप्ताह में युद्ध से यूक्रेन के ढांचे को कुल 4.5 अरब डॉलर की क्षति हुई है। यही नहीं रूसी बमबारी में 90 हजार कारें बर्बाद हो चुकी हैं जिनकी कीमत करीब 1.3 अरब डॉलर आंकी गई है।
 
मिसाइल हमलों से आवासीय परिसर ध्वस्त
रिपोर्ट के अनुसार रूसी बमबारी और मिसाइल हमले में यूक्रेन में 33000 वर्ग किलोमीटर में फैले आवासीय क्षेत्र तबाह हो चुके हैं। यही नहीं 23 हजार किलोमीटर लंबी सड़क पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। घर और सड़कों को कुल 59,426 लाख डॉलर का नुकसान हुआ है।
 
55 लाख से अधिक लोग हुए बेघर
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार युद्ध शुरू होने के बाद 55,97,483 लोग यूक्रेन छोड़कर भाग चुके हैं। ये बेघर लोग दूसरे मुल्कों में शरण लिए हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार युद्धग्रस्त यूक्रेन में अभी भी युद्ध वाले क्षेत्रों में 1.3 करोड़ लोग फंसे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button