यूक्रेनी सेना ने बम से बॉर्डर गार्ड पोस्ट को उड़ाया, पुतिन की चाल या शुरू होने वाली है जंग?: रूस का दावा
मॉस्को
यूक्रेन से तनाव के बीच रूस ने यूक्रेन की सेना पर रूसी क्षेत्र में बमबारी का आरोप लगाया है और इसके साथ ही सवाल उठ रहे हैं, कि रूस ने ये दावा फर्जी किया है, या फिर वाकई यूक्रेन ने बम विस्फोट में रूसी क्षेत्र में बॉर्डर गार्ड पोस्ट को उड़ा दिया है। रूस का ये दावा सनसनीखेज है, क्योंकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि, अगर वास्तव में ऐसा हुआ है, तो फिर इसे आधार पर बनाकर रूस किसी भी वक्त यूक्रेन पर हमला कर सकता है।
रूस ने लगाया यूक्रेन पर आरोप
इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने बताया है कि. रूस की एफएसबी सुरक्षा सेवा ने सोमवार को दावा किया है कि, यूक्रेनी क्षेत्र से फेंके गये एक बम ने रूस के रोस्तोव क्षेत्र में एक बॉर्डर गार्ड पोस्ट को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। हालांकि, रूस ने कहा है कि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। ये घटना रूस और यूक्रेन के बीच की सीमा से 150 मीटर की दूरी पर हुई है। इंटरफैक्स ने एफएसबी के हवाले से रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव के बीच बड़ी खबर दी है। वहीं, यूक्रेन के सरकारी बलों और पूर्व में रूस समर्थक अलगाववादियों को विभाजित करने वाली रेखा के पार फिर से गोलाबारी तेज हो गई है और भारी संख्या में लोगों के पलायन करने की भी खबर है।
पुतिन-बाइडेन मुलाकात पर संशय
इस बीच, रूस ने सोमवार को कहा है कि, पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच एक शिखर सम्मेलन आयोजित करना जल्दबाजी होगी, जबकि फ्रांस ने यूक्रेन संकट के समाधान के लिए जो बाइडेन और व्लादिमीर पुतिन के बीच शिखर सम्मेलन करवाने की घोषणा की है और इसके लिए फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने रविवार को रूसी राष्ट्रपति के साथ करीब 105 मिनट तक बात की थी।
बाइडेन से मिलेंगे पुतिन?
समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, क्रेमलिन के प्रवक्ता पेसकोव ने कहा कि, "किसी भी तरह के शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए किसी विशेष योजना के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी।" जबकि, व्हाइट हाउस ने कहा कि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक बैठक के लिए "सैद्धांतिक रूप से" सहमत हैं, लेकिन शर्त ये है कि, रूस तबतक यूक्रेन पर हमला नहीं करे।
तीन तरफ से घिरा है यूक्रेन
वहीं, अमेरिका के दावे के बीच नई सैटेलाइट तस्वीरों में यूक्रेन की उत्तरपूर्वी सीमा के करीब रूसी सैनिकों की काफी तेज गतिविधियां दिखाई दे रही हैं। सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि, रूसी सैनिक यूक्रेन के बेहद करीब गैरीसन में पहुंच चुकी थीं। मैक्सार लैब ने रविवार को उपग्रह से ली गई तस्वीरों को एकत्र किया है। मैक्सर का आकलन है कि "बख्तरबंद उपकरणों और सैनिकों के कई नए क्षेत्र की तैनाती बेलगोरोड के उत्तर-पश्चिम में और सोलोटी और वालुकी में की गई है।" ये शहर यूक्रेन के साथ रूसी सीमा के 35 किलोमीटर (लगभग 21 मील) के भीतर हैं। मैक्सार लैब की तस्वीरों से पता चलता है कि, रूस के टैंक, बख्तरबंद कर्मियों के वाहन, तोपखाने और दूसरे सैन्य समर्थन उपकरण वहां पर मौजूद हैं।