यूक्रेन की इंच-इंच ज़मीन बचाएंगे, नहीं चलेगी रूस की मनमानी-राष्ट्रपति बाइडेन
वॉशिंगटन
यूक्रेन पर रूस लगातार हमला तेज कर रहा है। वहीं अमेरिका और अन्य पश्चिमी देश रूस पर लगातार प्रतिबंध लगा रहे हैं। अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वह रूस को मनमानी नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधों के जरिए रूस की अर्थव्यवस्था ठप कर दी जाएगी और वह यूक्रेन की इंच-इंज ज़मीन की रक्षा करेंगे। हालांकि उन्होंने यूक्रेन में फौज उतारने को लेकर कुछ नहीं कहा।
बाइडन ने कहा, अमेरिकी सेना रूस के साथ भिड़ेगी नहीं लेकिन वह रूस को मनमानी करने से रोकेंगे। उन्होंने कहा कि यूक्रेन की हर संभव मदद की जा रही है। मानवीय सहायता भेजी जा रही है। बाइडन ने कहा कि NATO देशों के साथ मिलकर वह यूक्रेन की इंच-इंच जमीन बचाएंगे। अगर रूस मनमानी नहीं बंद करता है तो उसे इसकी कीमत चुकानी होगी।
जो बाइडेन के संबोधन की बड़ी बातें:
रूस को कीमत चुकानी पड़ेगी: बाइडेन ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा है. अमेरिका और हमारे सहयोगी सामूहिक शक्ति के साथ नाटो क्षेत्र के हर इंच की रक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि यूक्रेनियन साहस के साथ लड़ रहे हैं. पुतिन को युद्ध के मैदान में फायदा हो सकता है, लेकिन उन्हें लंबे समय तक इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.
रूसी उड़ानों के लिए अमेरिकी हवाई क्षेत्र बंद: स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हम सभी रूसी उड़ानों के लिए अमेरिकी हवाई क्षेत्र को बंद करने में अपने सहयोगियों के साथ शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था ने पिछले साल अमेरिका में 6.5 मिलियन से अधिक नए रोज़गार सृजित किए. एक साल में पहले से कहीं अधिक नौकरियां सृजित हुईं.
पुतिन को बताया तानाशाह: जो बाइडेन ने रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को तानाशाह बताते हुए कहा कि इतिहास गवाह है, तानाशाहों को उनके आक्रमणों की कीमत चुकानी पड़ी है. उन्होंने कहा कि जब इतिहास लिखा जाएगा तो यूक्रेन के खिलाफ छेड़ी गई जंग के लिए रूस को कमजोर दुनिया के अन्य देशों को ताकतवर माना जाएगा.
अलग-थलग हुआ रूस: जो बाइडेन ने कहा कि पुतिन की अगुवाई में रूस इस वक्त दुनिया से बिल्कुल अलग-थलग पड़ चुका है, शायद इतिहास में आजतक कोई देश ऐसी स्थिति में नहीं पहुंचा. उन्होंने बताया कि यूरोपियन यूनियन में करीब 27 देश यूक्रेन के साथ खड़े हैं.
यूक्रेन की एक-एक इंच की रक्षा करेंगे: जो बाइडेन ने यूक्रेन की तारीफ करते हुए कहा कि यूक्रेनियन पूरी ताकत और साहस से रूस के हर हमले का जवाब दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि इस युद्ध के मैदान में पुतिन आगे दिखाई दे रहे हो लेकिन यह तय है कि उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी.
खड़े होकर यूक्रेन के लोगों के जज्बे को सलाम करें- बाइडेन
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने भाषण की शुरुआत यूक्रेन संकट के मुद्दे से ही की. रूस के यूक्रेन पर आक्रमण करने के बीच बाइडन की इन घोषणाओं के मायने और बढ़ गए हैं. उन्होंने सदन में मौजूद सांसदों से कहा कि वे खड़े होकर यूक्रेन के लोगों के जज्बे को सलाम करें. इसके बाद सभी सांसद खड़े हो गए.
बाइडने ने कहा, ''अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा है. अमेरिका और हमारे सहयोगी सामूहिक शक्ति के साथ नाटो क्षेत्र के हर इंच की रक्षा करेंगे. यूक्रेनियन साहस के साथ लड़ रहे हैं. पुतिन को युद्ध के मैदान में लाभ हो सकता है, लेकिन उन्हें लंबे समय तक इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.'' उन्होंने एलान किया, ''हम सभी रूसी उड़ानों के लिए अमेरिकी हवाई क्षेत्र को बंद करने में अपने सहयोगियों के साथ शामिल होंगे.''