जेलेंस्की ने पुतिन से बात करने का प्रस्ताव रखा, इजरायल पीएम से मध्यस्थता की अपील
कीव
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने का प्रस्ताव रखा है। लेकिन जेलेंस्की की शर्त है कि वह यरुशलम में बात करने को राजी हैं। द कीव इंडिपेंडेंट ने शनिवार को जेलेंस्की के हवाले से यह जानकारी दी। जेलेंस्की ने इजरायल पीएम से भी अनुरोध किया है कि वे इस बातचीत की मध्यस्थता करें।
रूस और यूक्रेन के बीच जंग को शुरू हुए 17 दिन हो गए हैं। रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के हिस्सों में हमले तेज कर दिए हैं। द कीव इंडिपेंडेंट ने जेलेंस्की के हवाले से बताया कि वो पुतिन से बात करने को तैयार हैं। उन्होंने यरुशलम में बातचीत का प्रस्ताव रखा है। उधर, राजधानी कीव, खारकीव, मायकोलाइव और मारियूपोल में कई जगहों पर हवाई हमले तेज हो गए हैं। इन जगहों पर रूसी सेना द्वारा बम गिराए जाने की जानकारी है।
यूक्रेन ने यह भी दावा किया है कि मारियूपोल के बाहरी हिस्से में रूसी सेना का कब्जा हो गया है और अब रूस कीव पर कब्जा करने की तैयारी कर रहा है। कीव के आसपास दोनों सेनाओं के बीच संघर्ष तेज हो गया है।
इजरायल पीएम से मध्यस्थता की अपील
जेलेंस्की ने इजराइल के प्रधान मंत्री नफताली बेनेट को रूस और यूक्रेन के बीच मध्यस्थता करने की अपील की है। इसलिए जेलेंस्की ने पुतिन से बातचीत के लिए जगह यरुशलम चुनी है। जेलेंस्की ने यह भी दावा किया कि रूसी हमले में अब तक 1300 आम यूक्रेनियों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने रूसी सेना पर मेलिटोपोल के मेयर को अगवा करने का भी आरोप लगाया। अपील की कि जल्द से जल्द उन्हें छोड़ दिया जाए क्योंकि अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत दो देशों के बीच युद्ध के दौरान ऐसा करना नियम विरुद्ध है।