डीयू के 1.73 लाख छात्रों को मिली डिजिटल डिग्री

नई दिल्ली
दिल्ली विश्वविद्यालय के 98वें दीक्षांत समारोह में रिकॉर्ड 802 शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्री प्रदान की गई। डीयू के खेल परिसर स्थित बहुद्देशीय हॉल में शनिवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में एक लाख 73 हजार 443 विद्यार्थियों को डिजिटल डिग्री दी गई।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उपस्थित रहे, उन्होंने अपने हाथों से टैब पर टच कर डिजिटल डिग्री जारी की। यह डिग्री अगले दो महीने में भौतिक रूप में छात्रों को मिलने की संभावना है।
डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने दीक्षांत समारोह में डिग्री लेने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने मुख्य अतिथि का आभार जताते हुए कहा कि आज जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव की स्थिति है और भारत के कई प्रदेशों में चुनाव हो रहे हैं, इसके बावजूद रक्षामंत्री का इस समारोह के लिए समय निकालना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। यह पहली बार है, जब डीयू की डिग्री ब्लॉक चेन तकनीक से सुरक्षित है।