इलाहाबाद विश्वविद्यालय एडमिशन 2022: विधि, बीकॉम का नया कटऑफ
प्रयागराज
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एलएलएम में प्रवेश के लिए मंगलवार को नया कटऑफ जारी कर दिया गया है। प्रवेश कोआर्डिनेटर डॉ. अजय सिंह की ओर से जारी सूचना के अनुसार 12 फरवरी को सभी वर्ग में 172, ओबीसी में 160, ईडब्ल्यूएस में 163.80, एससी वर्ग में 136 या अधिक अंक वालों को बुलाया गया है। इसके साथ ही पीएच के चार और स्पोर्ट्स कोटे के दो अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इसी प्रकार बीएएलएलबी के कोआर्डिनेटर डॉ. हरिबंश सिंह की ओर से जारी सूचना के अनुसार 11 फरवरी को सभी वर्ग के 182, ओबीसी के 166.60, ईडब्ल्यूएस के 174.80, एससी के 150 या अधिक अंक, वहीं, पीएच के चार और स्पोर्ट्स के तीन अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। बीकॉम के कोआर्डिनेटर प्रो. आरके सिंह के अनुसार 11 फरवरी को सभी वर्ग में 167, ओबीसी में 148.20, ईडब्ल्यूएस में 156, एससी 123.50 एवं एसटी के सभी को बुलाया गया है।
बीएससी के कोआर्डिनेटर प्रो. केएन उत्तम के अनुसार बायो और गणित में 11 फरवरी को स्पोर्ट्स और दिव्यांग कोटे के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
वहीं, एमपीएड में 15 फरवरी को प्रवेश के लिए बुलाया गया है। जिसमें ओबीसी में 311.75, एससी में 237.50 या अधिक, एसटी के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
बीएड में प्रवेश 11 को : केपी ट्रेनिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अंजना श्रीवास्तव की ओर से जारी सूचना के अनुसार बीएड के लिए दिव्यांग एवं सभी वर्गों के चयनितों की द्वितीय सूची जारी कर दी गई है। चयनित छात्र 11 फरवरी को कॉलेज पहुंच कर प्रवेश सुनिश्चित करें।