जॉब्स

इलाहाबाद विश्वविद्यालय : सेकेंड ईयर के सभी छात्र होंगे प्रमोट, थर्ड ईयर वालों की होगी ऑनलाइन परीक्षा

 प्रयागराज

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन को आखिरकार छात्रों के विरोध के आगे झुकना ही पड़ा। स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में कराने के निर्णय के अगले दिन ही यानी शुक्रवार को इविवि प्रशासन को फैसला बदलना पड़ा। अब स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्रों को बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रोन्न्त किया जाएगा। जबकि स्नातक तृतीय वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं ऑनलाइन कराई जाएंगी।

विगत माह इविवि की परीक्षा समिति ने स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 22 अप्रैल से ऑफलाइन कराने का निर्णय लिया था। इस निर्णय से नाखुश छात्र-छात्राओं ने परिसर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। छात्रों का हंगामा बढ़ता देख इविवि प्रशासन ने डीन साइंस प्रो. शेखर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हाईपावर समिति बनाई थी। समिति ने छात्र प्रतिनिधिमंडल से वार्ता भी की लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। इसी बीच रजिस्ट्रार ने छात्रों से प्रत्यावेदन मांगा।  

इसमें कहा गया कि बहुमत के आधार पर परीक्षा के मोड पर निर्णय लिया जाएगा। गुरुवार को उच्चस्तरीय कमेटी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए इविवि प्रशासन ने निर्णय लिया कि परीक्षाएं ऑफलाइन कराई जाएंगी। निर्णय से नाराज छात्रों ने शुक्रवार को कुलपति कार्यालय पर बखेड़ा कर दिया। छात्रों ने खुद पर केरोसिन उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया। सूचना पर कई थानों की फोर्स के साथ अग्निशमन विभाग भी तीन दमकलों के साथ परिसर में पहुंच गया। दोपहर बाद डीएम संजय खत्री और एसएसपी अजय कुमार छात्रों से वार्ता को पहुंचे। फिर छात्रों को  आश्वस्त किया और कुलपति से वार्ता की। इसके बाद इविवि प्रशासन ने एक दिन पहले लिए गए अपने निर्णय को शाम को पलट दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button