इलाहाबाद विश्वविद्यालय : बीए में दाखिले को डोमेन के आठ विषय
प्रयागराज
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दाखिला इस बार कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के जरिए होगा। सात अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरू है। आवेदन प्रक्रिया में छात्रों को आ रही समस्या को लेकर प्रवेश प्रकोष्ठ ने शुक्रवार को बैठक की। इसमें अहम निर्णय लिए गए। इविवि सीयूईटी के चेयरमैन प्रो. जेके पति ने बताया कि इविवि में स्नातक के किसी भी पाठ्यक्रम में आवेदन के लिए छात्रों को दो भाषा में किसी एक को अनिवार्य रूप से चुनना होगा।
इविवि में बीए में दाखिले के लिए डोमेन के आठ विषय तय किए गए हैं। इसमें अर्थशास्त्रत्त्, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्रत्त्, मनोविज्ञान, मानव विज्ञान, इतिहास, भूगोल, संस्कृत है। इसमें से छात्रों को कम से दो विषय च़ुनने होंगे। वहीं, बीएससी बायो में डोमेन में जैव विज्ञान और रसायन विज्ञान तय किया गया है। इसमें अभ्यर्थी को दोनों विषय अनिवार्य रूप से लेने होंगे। बीएससी गणित में डोमेन के तीन विषय हैं। इसमें भौतिक, गणित, कम्प्यूटर विज्ञान है। इसमें से अभ्यर्थी को कम से कम दो विषय चुनने होंगे। वहीं, इविवि में स्नातक स्तर के किसी पाठ्यक्रम दाखिले के लिए तीसरा खंड सामन्य अध्ययन का होगा जो सभी के लिए अनिवार्य होगा।
बीए-एलएलएबी में ऐच्छिक विषय से पूछे जाएंगे प्रश्न: बीए-एलएलबी की प्रवेश परीक्षा में ऐच्छिक विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। बीए-एलएलबी के लिए लीगल स्टडीज, बीपीए के लिए म्यूजिक परफार्मेंस, बीएफए में फाइन ऑफ आर्ट्स और बीएससी गृह विज्ञान में गृह विज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, बीकॉम में डोमेन विषय में अकाउंटेंसी व बुक कीपिंग से प्रश्न पूछे जाएंगे।