जॉब्स

सीएसजेएमयू ने छात्रों को बड़ा झटका: सीएसजेएमयू में DPharma और BPharma की फीस 30 हजार रुपये तक बढ़ी

कानपुर
 
सीएसजेएमयू में फार्मेसी में डिप्लोमा व डिग्री कोर्स की फीस 25 से 30 हजार रुपये सालाना तक बढ़ा दी गई है। विवि प्रशासन ने इस सत्र में दाखिले के लिए डीफार्मा व बीफार्मा का शुल्क स्ट्रक्चर तय कर दिया है। विवि ने पिछले वर्ष जहां डीफार्मा की फीस 74200 रुपये ली थी, वहीं इस वर्ष एक लाख रुपये हो गई है। बीफार्मा की फीस पिछले वर्ष 79,200 रुपये थी, जबकि इस बार 1.10 लाख रुपये तय की गई है। अचानक 30 हजार रुपये तक वृद्धि से छात्रों के सामने संकट खड़ा हो गया है।

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय नए सत्र में दाखिले के लिए 28 मई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। विवि प्रशासन ने वेबसाइट पर संबंधित कोर्स की पूरी जानकारी देने के साथ निर्धारित फीस का स्ट्रक्चर भी जारी कर दिया है। डीफार्मा में 25,800 तो बीफार्मा में करीब 30,800 रुपये की सालाना फीस वृद्धि की गई है। पूरा कोर्स करने के लिए डीफार्मा के छात्रों पर 51,600 रुपये और बीफार्मा के छात्रों पर 1,23,200 रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। विवि के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव ने बताया कि फीस में वृद्धि वित्त समिति व कार्य परिषद के फैसले से की गई है। फिर भी अगर छात्रों के आवेदन आते हैं तो वृद्धि पर पुनर्विचार किया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
IQ Test: Nájdite Každý vidí mývala, ale vy Hádanka pre najpozornejších: Super hádanka: Nájdite 3 Vysoke IQ mat, rychle nájsť zvláštne číslo - Sialená hádanka IQ test: Nájdite