ctet.nic.in पर जारी होने वाला है सीटीईटी रिजल्ट, इस Direct Link से करें डाउनलोड
नई दिल्ली
सीबीएसई सीटीईटी रिजल्ट बहुत जल्द ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी हो सकता है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट या सीईटीट) का रिजल्ट एक दो दिन में किसी भी समय आ सकता है। नतीजों की घोषणा के बाद परीक्षार्थियों का चार दिनों से चला रहा इंतजार खत्म हो जाएगा। सीबीएसई बोर्ड ने 15 फरवरी तक रिजल्ट जारी होने की बात कही थी लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी रिजल्ट नहीं आया। उम्मीद की जा रही है रिजल्ट आज या एक-दो दिन में किसी भी समय जारी हो सकता है। परिणाम जारी होने पर अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
इस साल सीटीईटी रिजल्ट 2021 में नॉर्मलाइजेशन पद्धति लागू हो सकती है। जब एक शिफ्ट से ज्यादा में परीक्षा होती है तब यह नतीजों में यह पद्धति अपनाई जाती है। इसके जरिए विभिन्न शिफ्टों के प्रश्न पत्र के कठिनता के स्तर को एक लेवल पर लाया जाता है।