जॉब्स

लखनऊ विश्वविद्यालय : छात्रों के साथ प्रश्न पत्र में धोखा, बिना पढ़े देनी पड़ी विषय की परीक्षा

लखनऊ
लखनऊ विश्वविद्यालय स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं के अन्तर्गत सोमवार को को-करिकुलर की परीक्षा हुई। जिसके अन्तर्गत बीकॉम, बीएससी और बीएचएससी के छात्रों ने चयनित विषयों के साथ को-करिकुलर विषयों की परीक्षाएं दीं। लेकिन कॉमर्स संकाय और बीएससी के उन छात्रों के साथ धोखा हो गया जिन्होंने कम्युनिकेशन स्किल विषय का चयन किया था लेकिन इस विषय के स्थान पर पूरे सेमेस्टर में फाइनेंस लिट्रेसी बैंकिंग विषय पढ़ा था।

जानकारी के अनुसार तकरीबन 280 छात्रों को आश्वासन दिया गया कि उनकी परीक्षा फाइनेंस लिट्रेसी विषय की ही होगी। अर्थशास्त्रत्त् विभाग के अध्यक्ष ने परीक्षा नियंत्रक को समय रहते समस्या से अवगत भी कराया। बकौल अर्थशास्त्रत्त् विभागाध्यक्ष परीक्षा नियंत्रक से आश्वासन मिला था कि फाइनेंस लिट्रेसी बैंकिंग विषय स्वीकृत विषय है और इसकी पढ़ाई करने वाले छात्रों की फाइनेंस लिट्रेसी की परीक्षा ही करायी जाएगी। शिक्षकों ने परीक्षा के एक दिन पूर्व तक छात्रों को फाइनेंस लिट्रेसी बैंकिंग के महत्वपूर्ण प्रश्न भी बताए।
 

सोमवार दोपहर की पाली में ये छात्र फाइनेंस लिट्रेसी प्रश्न पत्र देने के लिए कामर्स संकाय में पंहुचे। जब प्रश्न पत्र बंटना शुरू हुआ और इन छात्रों के हाथ प्रश्न पत्र आया तो सभी पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई क्योंकि पूरे सेमेस्टर फाइनेंस लिट्रेसी की पढ़ाई करने और शिक्षकों से आश्वासन मिलने के बाद कम्युनिकेशन स्किल का प्रश्न पत्र दे दिया गया। इस दौरान परीक्षा नियंत्रक भी मौजूद थे। शिक्षक भी मौजूद थे। काफी संवाद हुआ लेकिन आखिरकार छात्रों ने कम्युनिकेशन स्किल के उस पेपर को हल किया जिसकी उन्होंने कभी पढ़ाई नहीं की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Μια απλή προσθήκη μετατρέπει την ομελ" - Ενας οδηγός για Πώς να λευκαίνετε το τούλι από Ο πόλεμος επηρεάζει τη Πώς να μη φυτέψετε χειμωνιάτικο Πώς να καταλάβετε Πότε να ξινολάχανο το Σεπτέμβριο 2025 Πώς να διατηρήσετε τα αγγούρια φρέσκα το