जॉब्स

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में निकली हैं स्टेनोग्राफर सहित कई पदों पर भर्ती, पढ़ें पूरी डिटेल

नई दिल्ली. 

Madhya Pradesh High Court Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ओर से कई सारे पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1255 रक्त पदों पर भर्ती की जानी है. जिनमें से स्टेनोग्राफर (Stenographer Vacancy 2021) ग्रेड 2 के लिए 108 पद, स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 के लिए 205 पद, स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 (कोर्ट मैनेजर स्टाफ) के लिए 11 पद, असिस्टेंट ग्रेड 3 के लिए 910 पद और असिस्टेंट ग्रेड 3 (अंग्रेजी) के लिए 21 पद हैं. इच्छुक उम्मीदवार मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.mphc.gov.in  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया 30 नवंबर, 2021 से शुरू होगी, जो कि पूरे एक महीने तक चलने वाली है.

योग्यता और आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों के पास सीपीसीटी का स्कोरकार्ड भी होना चाहिए. वहीं बात की जाए आयु सीमा कि तो वो 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच रखी गई है. सरकारी नियमों के तहत आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट भर्ती (MPH Court Recruitment 2021) की महत्वपूर्ण तारीखें 

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख – 30 नवंबर 2021

आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख- 30 दिसंबर 2021

चयन करने की प्रक्रिया

उम्मीदवारों को प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा देनी होगी. ये परीक्षा ऑनलाइन मोड के जरिए ली जाएगी. जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा पास करेंगे, उनको मुख्य परीक्षा देने का मौका मिलेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Nejvhodnější možnosti konzerv, Návod, jak zasadit hrušku: Nejlepší místo a dobrí sousedé Jakeovy ženské vlastnosti přivádějí muže k Jak vyrobit Jak vyrobit velikonoční polevu bez vajec: recept a návod