नई शिक्षा नीति : पांच साल का BA-BSc और MA-MSc इंटीग्रेटिड कोर्स शुरू होगा

प्रयागराज
नई शिक्षा नीति को इलाहाबाद विश्वविद्यालय नया आयाम देगा। इसके तहत पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड डिजास्टर मैनेजमेंट इन इनवायरमेंटल स्टडीज कोर्स का संचालन शैक्षिक सत्र 2023-24 में शुरू करेगा। इसके लिए कोर्स डिजाइन कर लिया गया है। इसके तहत प्रथम, द्वितीय और चतुर्थ वर्ष में प्रवेश दिया जाएगा। भूगोल विषय से दो साल बीए करने वाले छात्र को सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश मिलेगा। छात्र जितनी पढ़ाई करेगा, उतनी डिग्री मिलेगी। पहले साल इस कोर्स में 60 सीटों के सापेक्ष प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय स्वयं आयोजित करेगा। पाठ्यक्रम के संचालन को एकेडमिक काउंसिल ने मंजूरी दे दी है। फाइव इयर इंटीग्रेटेड कोर्स डिजास्टर मैनेजमेंट इन इनवायरमेंटल स्टडीज का संचालन भूगोल और पर्यावरण विज्ञान विभाग के अंतर्गत होगा।
पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स डिजास्टर मैनेजमेंट एंड इनवायरमेंटल स्टडीज में साइंस वर्ग से 12वीं पास या इंटर में भूगोल विषय के छात्रों को प्रथम वर्ष में प्रवेश मिलेगा। पहले साल छात्रों को सर्टिफिकेट इन डिजास्टर मैनेजमेंट एंड इनवायरमेंटल स्टडीज, दूसरे साल में डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट एंड इनवायरमेंटल स्टडीज, तीसरे साल में बीए-बीएससी इन डिजास्टर मैनेजमेंट एंड इनवायरमेंटल स्टडीज, चौथे साल में बीए-बीएसी ऑनर्स इन डिजास्टर मैनेजमेंट एंड इनवायरमेंटल स्टडीज, पांचवें साल में एमए-एमएससी इन डिजास्टर मैनेजमेंट एंड इनवायरमेंटल स्टडीज की डिग्री प्रदान की जाएगी। हालांकि डिजास्टर मैनेजमेंट एंड इनवायरमेंटल स्टडीज में बीए भूगोल और बीएससी पास छात्रों को चौथे साल सीधे प्रवेश मिलेगा।