जॉब्स

recruitment 2023 : वायुसेना में अग्नि वीरों की भर्ती के लिए 7 नवंबर से करें आवेदन…

भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अग्निवीरों की भर्ती जनवरी 2023 बैच के लिए होने वाली है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, अग्निवीरों के लिए ऑनलाइन एग्जाम 18 से 24 जनवरी 2023 के बीच करवाए जाएंगे।

इस योजना के तहत युवाओं को चार साल तक वायुसेना में सेवा करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, उन्हें एक अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। सर्विस के दौरान अग्निवीरों को हर साल 30 दिनों की छुट्टी मिलेगी। इसके अलावा, मेडिकल सलाह के आधार पर उन्हें सिक लीव दी जाएगी।

आवेदन की शुरुआती तारीख : 7 नवंबर 2022

आवेदन की आखिरी तारीख : 23 नवंबर 2022

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

1. 12वीं क्लास में मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश में कम से कम 50 फीसदी नंबर और इंग्लिश में 50 फीसदी नंबर होने चाहिए।
2. तीन साल का डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग रखने वाले उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं। उनके 50 फीसदी नंबर होने चाहिए।
3. फिजिक्स और मैथ्स के साथ दो साल का वोकेशनल कोर्स किया होना चाहिए।
4. उम्मीदवारों की लंबाई 152.5 सेमी होनी चाहिए।

आयु सीमा

17.5 साल से लेकर 23 साल ।

फीस – 250 रुपये।

ऐसे करें आवेदन

1.ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर क्लिक करें।
2. होमपेज पर आपको Apply Online पर क्लिक करना होगा।
3. यहां साइन इन करें। इसके बाद आपको लॉग इन और पासवर्ड मिल जाएगा।
4. इसके जरिए आपको एप्लिकेशन फॉर्म फिल करना होगा।
5. अप्लीकेशन फीस भरकर फॉर्म सबमिट कर दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button