Recruitment : राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन में 182 पदों पर निकली भर्ती, 21 जनवरी तक कर सकते है आवेदन…

Recruitment : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन में कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ये भर्तियां एविएटर II और तकनीकी सहायक के पदों पर होंगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 182 पद भरे जाएंगे। इस वैकेंसी के तहत एविएटर II के 22 और तकनीकी सहायक के 160 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आवेदन की शुरुआती तारीख : 31 दिसंबर 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 21 जनवरी 2023
आयु सीमा
अधिकतम 30 साल।
सैलरी
एविएटर- II : 56,100 -1,77,500 रुपये
तकनीकी सहायक : 44,900 -1,42,400 रुपये
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर होगा। पहले रिटन एग्जाम ली जाएगी, जो 200 अंकों की होगी। उसके बाद इंटरव्यू लिया जाएगा जो 50 अंकों का होगा।
अप्लीकेशन फीस
कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना है।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ntro.gov.in पर जाएं।
अब ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
अपने डिटेल्स भरते हुए फॉर्म भरें।
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस जमा करें।
अंत में एप्लीकेशन सबमिट कर दें और भरे हुए आवेदन का प्रिंट निकाल लें।