RSMSSB:हाउस कीपर के पदों पर 5 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन

नई दिल्ली
RSMSSB Housekeeper Recruitment 2022: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने नॉन टीएसपी और टीएसपी एरिया में हाउस कीपर के 33 पदों के लिए 12वीं डिप्लोमा, ग्रेजुएट पास उम्मीदवारों के लिए 5 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। जो उम्मीदवार लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए अच्छा मौका है। बता दें, आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 मई होगी।
शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास की हो या मान्यता प्राप्त फूड क्राफ्ट संस्थान के होटल मैनजमेंट एंड कैटरिंग से हाउस कीपिंग में ट्रेड डिप्लोमा लिया हो। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
उम्र सीमा
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। SC/ST/OBC/PWD/PH और महिला उम्मीदवारों को आवेदन फीस में छूट दी गई है।
आवेदन फीस
अनारक्षित / बीसी / ईबीसी (क्रीमी लेयर) के उम्मीदवारों को 450 रुपये का फीस देनी होगी, जबकि बीसी / ईबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 350 रुपये फीस और एससी/एसटी के आवेदकों को 250 रुपये फीस देनी होगी।
कैसे होगा चयन
RSMSSB जुलाई में होने वाली लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा जो कुल 200 अंकों की होगी। परीक्षा का समय 3 घंटे का होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।