जॉब्स

Sarkari Naukri 2022: ECIL में जूनियर टेक्निशियन समेत इन विभागों में निकली है सरकारी भर्ती

नई दिल्ली

ECIL recruitment 2022: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) ने इलेक्ट्रनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस डिविजन (ईएमएसडी) समेत विभिन्न डिविजन व साइट्स के लिए जूनियर टेक्निशियन समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ecil.co.in पर जाकर 11 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। कुल 1625 पदों पर भर्ती की जा रही है। आयु सीमा
अधिकतम आयु सीमा – 30 वर्ष। आयु की गणना 31 मार्च से की जाएगी। एससी, एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

sarkari naukari bharti: श्रीमाता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी ने फैकल्टी पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आदिकारिक वेबसाइट smvdu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 18 अप्रैल है। कुल 49 पदों पर भरने के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। इन पदों में 14 पद प्रोफेसर के, 17 पद एसोसिएट प्रफोसर के और 18 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के हैं।

UPPCL JE Recruitment 2022 : यूपीपीसीएल में 25 पदों पर भर्ती
– उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने जूनियर इंजीनियर ट्रेनी के 25 पदों पर भर्ती निकाली है। सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक युवा इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2022 है।
 

– SSC MTS Havaldar Recruitment 2022 : एसएससी एमटीएस व हवलदार भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। दोनों पदों के लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022 है। पेपर-1 का आयोजन जुलाई 2022 में होगा।  एमटीएस भर्ती परीक्षा 2021 के जरिए केंद्र सरकार में ग्रुप सी लेवल की मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल पद जैसे ) की भर्ती की जाएगी। इसके साथ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) एवं केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) में हवलदार के 3603 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Ontdek de Lastige puzzel: je moet Alleen personen Alleen een Slechts 1% van de mensen zal de verschillen in de Ontbijt met een insect: een uitdagende puzzel om in Welk slot past de sleutel op: Alleen de scherpste waarnemer ziet binnen 8 seconden een Vind binnen 7 seconden een Ontdek de verborgen woorden "AKULA" en