छात्रवृति : मिलेगी 5000 रुपये की मेरिट स्कॉलरशिप, 25 मार्च तक करना होगा आवेदन
प्रयागराज
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र सत्र 2019-20 व 2020-21 में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों को ‘मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप’ बुक स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। इन दोनों छात्रवृत्ति के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवेदन मांगा है। आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च तय की गई है। इसलिए दो सत्रों के छात्रों से आवेदन मांगा गया कि पिछले साल कोरोना के चलते स्कॉलरशिप नहीं दी गई थी।
डीएसडब्ल्यू प्रो. केपी सिंह ने बताया कि इविवि में अध्ययनरत स्नातक, परास्नातक, एलएलबी एवं व्यावसासिक पाठयक्रम के उन विद्यार्थियों को वजीफा प्रदान किया जाएगा जिन्होंने शैक्षिक सत्र 2019-20 व 2020-21 में 60 या इससे अधिक फीसदी अंक प्राप्त किया है। छात्रवृत्ति के लिए चयनित हर छात्र-छात्रा को 5,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे। प्रो. केपी सिंह ने बताया कि मेरिट स्कॉलरशिप उन अभ्यर्थियों को दी जाएगी, जिन्होंने अपनी कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त किया हो, साथ ही वह सरकार की कोई भी स्कॉलरशिप का लाभार्थी न हो।
वहीं, इविवि में पढ़ने वाले गरीब छात्र-छात्राओं की शिक्षा में आर्थिक तंगी बाधा न बने इसके लिए बुक स्कॉलरशिप प्रदान किए जाएंगे।