यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने जारी किया पीईटी में अनुपस्थित अभ्यर्थियों का रिजल्ट
नई दिल्ली
UPPBPB UP Police Result : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPBPB ) ने मृतक आश्रित कांस्टेबल पीएसी पद पर भर्ती में उन अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया है जो 26 जून 2021 को हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) में अनुपस्थिति रहे थे। इन अभ्यर्थियों का पीईटी 9 अक्टूबर 2021 को 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में लिया गया था। मृतक आश्रित के रूप में कांस्टेबल पीएसी के 17 पदों पर ये भर्ती निकाली गई थी। रिजल्ट में दो अभ्यर्थियों का पीईटी लिया गया था। दोनों ही इसमें सफल घोषित किए गए हैं।
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि चयन परिणाम को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जाने में पर्याप्त सावधानी रखी गई है। फिर भी किसी प्रकार की तकनीकी त्रुटि के लिए बोर्ड उत्तरदायी नहीं होगा और न ही त्रुटि पाए जाने पर इस त्रुटिपूर्ण टाइपिंग का किसी को किसी तरह का लाभ या अधिकार प्राप्त होगा।