जॉब्स

नौकरी की मजबूरी को लेकर महिला IAS ऑफिसर का ट्वीट वायरल, लोग बोले- छोटा-मोटा बिजनेस बेहतर

 नई दिल्ली
 
नौकरी की मजबूरी और जिम्मेदारियों को लेकर एक महिला आईएएस अधिकारी का ट्वीट काफी वायरल हो गया है। यूजर्स उस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोग नौकरी की बंदिशों और उसके नफा-नुकसान को लेकर अपनी अपनी राय दे रहे हैं। दरअसल हाल में महिला आईएएस अधिकारी सुमिता मिश्रा ने ट्वीट में लिखा कि ऐसे मोड़ पर ले आती है नौकरी कि अपने ही घर जाने के लिये दूसरों से इजाजत लेनी पड़ती है। उन्होंने नौकरी और छुट्टी को लेकर शायराना अंदाज में उन्होंने अपनी बात रखी और दर्द बयां किया। सुमिता मिश्रा इस समय हरियाणा एग्रीकल्चर एण्ड फारमर्स वेल्फेयर की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड चेयरमैन हैं। उनके इस ट्वीट की वजह से नौकरी और अपना काम शुरू करने को लेकर बहस छिड़ गई।

सुमिता मिश्रा के इस ट्वीट को अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। 5 हजार से ज्यादा बार इसे रीट्वीट किया जा चुका है। एक यूजर ने लिखा, 'बहुत खूब कही । शीर्ष अफसर का यह एहसास है ।यानी नौकरी, नौकरी है ।' वेदप्रकाश वर्मा नाम के यूजर ने लिखा, 'सही कहा आपने इस नौकरी की वजह से अपने परिवार से दूर होने लगे है पता नहीं जिंदगी किस मोड़ पर जा रही है। अपने ही दूर हो गए सही कहा है बड़े-बुजर्गों ने…नौकरी से अच्छा तो बिजनेस है चाहे छोटा हो या बड़ा कमसे कम परिवार तो साथ है। नौकरी मैं उम्रभर कैद रहो।'

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button