लाइफस्टाइल

त्वचा विशेषज्ञ ने खुले रोमछिद्रों के कारणों और उपचारों का खुलासा किया

चेहरे पर ओपन पोर्स दिखना काफी कॉमन समस्या है। खास कर एक उम्र के बाद ये परेशानी अक्सर देखने को मिलती है। एक्सपर्ट के अनुसार, त्वचा पर 20 हजार से ज्यादा पोर्स होते हैं। ज्यादातर लोगों को लगता है कि पोर्स खुलते और बंद होते रहते हैं, जबकि ऐसा नहीं है। एक्सपर्ट का मानना है कि यह खिड़की नहीं है, जो खुले और बंद हो। यह सामान्य तौर पर त्वचा से तेल रिलीज करने में मदद करते हैं।

हालांकि, कुछ लोगों के चेहरे पर ये पोर्स काफी बड़े दिखते हैं, जो देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। ज्यादातर लोगों को चिकनी त्वचा पसंद होती है। इसके लिए वो उन चीजों का उपयोग करते हैं, जो त्वचा को मुलायम बनाए रखने में मदद करती हैं। यही नहीं जिन लोगों के पोर्स बड़े होते हैं, उन पर मेकअप सेट करने के बाद भी परफेक्ट नहीं दिखता। यही नहीं कई बार इन पोर्स में अधिक गंदगी और तेल भी जमा होने लगता है।

ऑयली स्किन वाले लोगों को इस परेशानी से अधिक गुजरना पड़ता है। वहीं डर्मेटोलॉजिस्ट जयश्री शरद ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बड़े पोर्स होने के पीछे का कारण बताया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आखिर इस परेशानी से निपटने के लिए किन-किन चीजों का खास ख्याल रखने की आवश्यकता है।

​इस वजह से पोर्स होते हैं बड़े

चेहरे पर दिखने वाले पोर्स उम्र के साथ बढ़ते चले जाते हैं। हालांकि, कुछ लोगों के चेहरे पर ये 24-25 की उम्र में ही दिखने लगते हैं। इसके होने के पीछे एजिंग प्रॉब्लम नहीं बल्कि अन्य कारण भी हो सकते हैं। एक्सपर्ट ने यहां कई कारण बताए हैं।

    त्वचा से अधिक तेल रिलीज होना
    हार्मोन्स प्रॉब्लम
    सन एक्सपोजर
    स्मोकिंग
    प्रदूषण
    चीनी का सेवन करना
    स्ट्रेस
    एजिंग के साइन

​पोर्स के साइज को कम करने के उपाय

स्किन केयर रूटीन में आप कुछ एक्टिव इंग्रेडिएंट्स को शामिल कर सकते हैं। ये इंग्रेडिएंट्स ना सिर्फ प्रभावी हैं, बल्कि कई स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए भी जाने जाते हैं। अगर आप पोर्स को कम करना चाहते हैं तो इन एक्टिव इंग्रेडिएंट्स को यूज करें।

    बीएचए (बीटा हाइड्रोक्सी एसिड)
    एएचए ( अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड)
    रेटिनॉइड्स
    पेप्टाइड्स

इन कारणों से चेहरे के पोर्स हो जाते है बड़े
​ब्यूटी ट्रीटमेंट का ले सकती हैं सहारा

    डर्मापेन के साथ माइक्रोनीडलिंग
    माइक्रोनीडलिंग रेडियो फ्रीक्वेंसी
    फ्रैक्शनल लेजर
    पीआरपी (प्लेटलेट्स रिच प्लाज्मा)
    स्किन बूस्टर

​डॉक्टर से करें कंसल्ट

अगर आप ब्यूटी ट्रीटमेंट लेना चाहती हैं तो डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें। एक्सपर्ट स्किन को देखते हुए बेहतर ट्रीटमेंट की सलाह देते हैं। किसी के बताए गए ट्रीटमेंट पर भरोसा ना करें। कई बार बढ़ती उम्र की वजह से भी यह समस्या होती है, ऐसे में उनके द्वारा बताए गए उपाय ही स्किन पर अधिक प्रभाव दिखाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button