होली के जिद्दी रंगों से छुटकारा पाने के लिए अपनाए ये उबटन
होली के हुड़दंग में लोग अपनी त्वचा का ख्याल रखना भूल जाते हैं। अगले दिन चेहरे पर लाल-पीले रंग सभी एक साथ दिखते हैं, जो काफी बेकार लगते हैं। परेशानी तब और बढ़ती है, जब लोग इसे छुड़ाने के लिए साबुन, सर्फ, या फिर स्क्रब यूज करना शुरू कर देते हैं। यह सभी चीजें, आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं। यही नहीं कई बार इससे रैशेज या फिर जलन शुरू हो जाती है, इसलिए भूलकर भी इन चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
होली के रंगों को छुड़ाने के लिए उबटन बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। खास बात है कि इसे घर में मौजूद चीजों से आसानी से बनाया जा सकता है। यह त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए, ग्लो देने का काम भी करता है। ध्यान रखें कि होली के रंगों को छुड़ाने के लिए अधिक इंग्रेडिएंट्स की जगह कुछ ही चीजों को मिलाकर उबटन बनाएं। इसके साथ ही, अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखकर इन चीजों का इस्तेमाल करें।
तो चलिए जानते हैं घर पर रंग छुड़ाने के लिए उबटन कैसे बनाया जा सकता है। होली खेलने के बाद इसे अपनी त्वचा पर अप्लाई कर सकते हैं। खास बात है कि ये उबटन महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों के लिए भी लाभकारी साबित हो सकती है।
नॉर्मल स्किन के लिए उबटन
तिल के बीज बाल और त्वचा दोनों के लिए बेस्ट होते हैं। उबटन बनाने के लिए 2 चम्मच तिल के बीज लें और उसमें 1 चम्मच हल्दी मिक्स कर दें। आप चाहें तो इसे मिक्सर में डालकर दरदरा पीस भी सकते हैं। अब इसे फेस के साथ-साथ हाथ और पैरों पर लगाएं। इस उबटन से रंग भी निकलने लगेगा और त्वचा ड्राई भी नहीं होगी। अगर आपका स्किन टाइप नॉर्मल है तो यह उबटन आसानी से लगाया जा सकता है।
स्किन है ऑयली तो ट्राई करें ये उबटन
ऑयली स्किन के लिए कई ऐसे घरेलू इंग्रेडिएंट्स हैं, जो बेस्ट माने जाते हैं। इससे बना उबटन आपकी त्वचा की सभी प्रॉब्लम्स को दूर करने की क्षमता रखता है। इसे बनाने के लिए एक बाउल में 1 चम्मच चावल का आटा, 1/2 चम्मच चंदन पाउडर, 1/4 चम्मच हल्दी और दही मिक्स कर दें। सबसे आखिर में पेस्ट बनाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करें। इसे अपने चेहरे और बाकी जगहों पर अच्छी तरह लगा लें। इसके बाद 10 मिनट के लिए छोड़ दें, जब यह हल्का ड्राई होने लगे तो उसे छुड़ाना शुरू कर दें। ध्यान रखें कि आपको अधिक तेज नहीं रगड़ना है।
ड्राई स्किन के लिए बेस्ट है ये उबटन
अगर आपकी स्किन ड्राई है और रंग लगने की वजह से यह सेंसिटिव हो गई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं। सबसे पहले ऐसी कोई भी चीज ना लगाएं, जिससे स्किन में जलन शुरू हो। इसके लिए एक बाउल में 2 चम्मच मसूर की दाल का पाउडर लें और उसमें 1 चम्मच शहद, 4 चुटकी हल्दी और पेस्ट बनाने के लिए कच्चा दूध मिक्स कर दें। दूध की जगह मलाई का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अब इसका पेस्ट बनाएं और त्वचा पर लगाएं। जैसे ही यह सूखने लगे उसे छुड़ाना शुरू कर दें। आखिर में ठंडे पानी से चेहरा अच्छी तरह साफ कर लें।
एक्ने प्रोन स्किन के लिए उबटन
अगर आपके चेहरे पर एक्ने या फिर पिंपल की समस्या है तो उबटन में अधिक चीजों की बजाय कम चीजों का ही प्रयोग करें। इसके लिए एक बाउल में 2 चम्मच बेसन लें, 1 चम्मच कॉर्न फ्लोर, 1/4 चम्मच हल्दी और उसमें टमाटर का रस मिक्स करें। पेस्ट बनाने के लिए गुलाब जल भी मिक्स किया जा सकता है। अगर रंग लगने के बाद स्किन ड्राई हो रही है तो गुलाब जल की जगह कच्चा दूध मिक्स कर लें। इसे अपने फेस पर लगाएं और छोड़ दें। ड्राई होने के बाद इसे सर्कुलर मोशन में रब करते हुए क्लीन कर दें। एक्ने प्रोन स्किन पर अधिक देर तक रब करने की गलती ना करें।