सीहोर जिले में अलग-अलग घटनाओं में 2 की मौत
रेहटी थाना अंतर्गत रमगड़ा के पास कार क्रमांक एमपी-09 डव्लूबी-8005 के चालक ने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाकर बाईक क्रमांक एमपी-37-एमडव्लू-6601 में टक्कर मार दी।
सीहोर। जिले में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं कई अन्य घायल हुए।
जानकारी के अनुसार थाना नसरूल्लागंज क्षेत्रांतर्गत 22 वर्षीय शाहपुरा बैतूल निवासी अनिल पिता नरेश कोरकू को करंट लगने के कारण उपचार हेतु शासकीय अस्पताल नसरूल्लागंज में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। थाना इछावर अंतर्गत 22 वर्षीय आमला नवाबाद निवासी सुकन्या सोलंकी पुत्री देवसिंह को जहरीला पदार्थ सेवन करने के कारण उपचार हेतु एलबीएस अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
सड़क दुर्घटना-
इधर रेहटी थाना अंतर्गत रमगड़ा के पास कार क्रमांक एमपी-09 डव्लूबी-8005 के चालक ने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाकर बाईक क्रमांक एमपी-37-एमडव्लू-6601 में टक्कर मार दी। इससे बाईक सवार महाजदीद निवासी शिवम हरियाले एवं बहन शिवानी, स्वाति घायल हो गए। मंडी थाना अंतर्गत राजमर्ग स्थित खोखरी जोड़ के समीप ट्रक क्रमांक एमपी-09-जीएफ-9877 के चालक ने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाकर नयापुरा करौंद भोपाल निवासी सागर मेहरा की कार को टक्कर मार दी, जिसमें सागर मेहरा के भाई संतोष मेहरा को चोट आई।
चैन स्नेचिंग करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार –
पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशन में समीर यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर के मार्गदर्शन में तथा मोहन सारवान एस.डी.ओ.पी. आष्टा के नेतृत्व में आष्टा पुलिस ने गत दिवस एक महिला के साथ हुई चैन स्नेचिंग के मामले का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 27 नवम्बर 2021 की है। इस दिन वार्ड क्रमांक 18 सांई कालोनी आष्टा निवासी रंजना रावत अपनी जैठानी के साथ निज निवास से किला आष्टा अपनी ननद से मिलने जा रही थी, तभी सुनहरी दरवाजा के पास सामने से एक मोटरसाइकिल पर 2 व्यक्ति आए और रंजना रावत के गले से सोने की चैन खींचकर फरार जो गए। घटना की रिपोर्ट पर थाना आष्टा में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया था। इसके बाद पुलिस अनुसंधान के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इस मामले में 2 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि इन्होंने उक्त सोने की चैन को दस हजार रूपए में बेच दिया था।
दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज-
इछावर पुलिस ने जुम्मापुरा चौक इछावर निवासी एक विवाहिता की रिपोर्ट पर उसके पति, सास, ससुर एवं ननद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। आरोपियों द्वारा विवाहिता से दहेज में दो लाख पचास हजार रूपए की मांग कर प्रताड़ित किया जा रहा था।