भोपालमध्य प्रदेश
2 किलो जप्त की प्रतिबंधित पॉलीथीन
भोपाल
नगर निगम के अमले ने प्रतिबंधित अमानक स्तर की पॉलीथीन का विक्रय उपयोग करने वालों के खिलाफ अशोका गार्डन क्षेत्र से 2 किलोग्राम अमानक पॉलीथीन जप्त की। अमले ने विक्रेता के खिलाफ 2 हजार रुपये स्पॉट फाईन किया गया।
वहीं दूसरी तरफ अमले ने विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों और कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन न करने पर 58 प्रकरण बनाए और 14 हजार 50 रुपए स्पॉट फाइन करे राशि वसूली। अमले ने मास्क न लगाने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने, गंदगी फैलाने और खुले में यूरेनेशन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की थी। इस दौरान अमले ने लोगों को समझाइश दी कि दोबारा गंदगी न फैलाये और मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले।