प्रदेश में कोरोना से 5 मौतें,ग्वालियर और श्योपुर के SDM भी संक्रमित
भोपाल
भोपाल में 24 घंटे में कोरोना के 1910 नए मामले सामने आए। हमीदिया अस्पताल में दो कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई। कोरोना से पूर्व मुख्य सचिव आर परशुराम भी संक्रमित हुए हैं। संक्रमितों में 103 बच्चे भी शामिल हैं। 21 डॉक्टर पॉजिटिव हुए। कोरोना से हमीदिया अस्पताल में जिन दो मरीजों की मौत हुईं, इनमें से एक 7 जनवरी को यहां भर्ती हुए थे। उनकी उम्र 56 साल है, जबकि दूसरी मौत 55 साल के व्यक्ति की है जो 15 जनवरी को भर्ती हुए थे।
इंदौर में 3372 नए मरीज मिले। दो लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। संक्रमण की दर 27.09 फीसदी पर पहुंच गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हजार 183 हो गई है। 98% से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में ही इलाज करा रहे हैं। सभी की स्थिति सामान्य है।
ग्वालियर में 652 लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। इनमें 488 मरीज ग्वालियर के हैं। एसडीएम झांसी रोड सीबी प्रसाद भी शामिल हैं। 115 मरीज दूसरे जिलों के हैं। 49 की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई है। अंचल में 489 नए मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा दतिया में 158 मरीज मिले हैं। शिवपुरी में 138, मुरैना में 117, भिंड में 30 और श्योपुर में एसडीएम लोकेंद्र सरल सहित 46 मरीज मिले हैं।
खबरें और भी हैं…