प्रदेश में 594 नए संक्रमित, भोपाल में भीड़ कंट्रोल करने समीक्षा
भोपाल
भोपाल में बीते 24 घंटे में 126 कोरोना संक्रमित मिले हैं। पिछले सात दिनों में राजधानी में करीब 350 कोरोना मरीज मिलने से पूरे शहर में हड़कंप मचा है। ऐसे में जिला प्रशासन राजधानी में लोगों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पूर्व में जारी की गई सार्वजनिक मेले, बाजार और सेल की अनुमतियों को लेकर समीक्षा कर रहा है। माना जा रहा है कि इन सभी आयोजनों और कार्यक्रमों की अनुमतियों को निरस्त किया जा सकता है।
कलेक्टर अविनाश लवानिया के नेतृत्व में सभी मेलों और सेल-बाजार में जांच कराई जा रही है कि वहां पर जो लोग पहुंच रहे हैं वे वैक्सीनेटेड हैं या नहीं। वहां पर वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है या नहीं। इन सारे बिंदुओं पर चर्चा के बाद इस संबंध में निर्णय लेने की बात कही जा रही है।
मध्य प्रदेश में 24 घंटे में 594 कोरोना केस मिले हैं। एक्टिव केस बढ़कर 1544 हो गए हैं। संक्रमण दर 1% पर आ गई। इंदौर में 1 मौत भी रिपोर्ट हुई है। जबलपुर में भी कोविड सस्पेक्टेड वार्ड में एडमिट दो मरीजों की मौत हुई है, लेकिन प्रशासन का दावा है कि दोनों की रिपोर्ट निगेटिव थी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार कई एहतियाती कदम उठा रही है।
ड्रग कंट्रोलर जनरल आॅफ इंडिया की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन (नाक के जरिए दी जाने वाली वैक्सीन) को तीसरे फेज के ट्रायल की मंजूरी दी है। इस मामले को लेकर कमेटी ने मंगलवार को मीटिंग की थी। ट्रायल के बाद नेजल वैक्सीन को कोरोना बूस्टर डोज के तौर पर इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिल सकती है। कमेटी ने भारत बायोटेक को मंजूरी से जुड़े डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने को कहा है। गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंभीर बीमारी से पीड़ितों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज देने का ऐलान किया था।