भोपालमध्य प्रदेश

महिला दिवस से एक दिन पूर्व महिलाओं ने संभाली सीएम शिवराज की सुरक्षा की कमान

भोपाल ।   बुधवार 08 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। चूंकि उस दिन रंगों का पर्व धुलेंडी भी मनाया जाएगा, इसे देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन पूर्व महिलाओं के सम्‍मान में एक पहल की। मंगलवार को सीएम की सुरक्षा की कमान महिला पुलिसकर्मी संभाल रही हैं। अगले चौबीस घंटे तक सीएम की वाहन चालक, निजी स्‍टाफ और जनसंपर्क अधिकारी की भूमिका में भी महिला अधिकारी ही तैनात रहेंगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है किंतु होली होने के कारण हम कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं कर रहे हैं। इसलिए मैं आज ही सभी बहनों को महिला दिवस की शुभकामनाएँ देता हू। मेरा मानना है कि हर दिन, हर घंटा और हर पल बहन- बेटियों का है। उनके जीवन में गुणात्मक सुधार के लिए हमने प्रयास किए हैं। बहनों की योग्यता पर हमें पूरा विश्वास है। वह सुरक्षा जैसे काम भी पूरी जिम्मेदारी एवं साहस के साथ कर सकती हैं। इसलिए आज वाहन चालक, निजी स्टाफ और सुरक्षा से लेकर फोटोग्राफर के रूप में बहनें दिनभर साथ रहेंगी। यह महिला सशक्तीकरण की दिशा में बड़ा कदम है।

मुख्यमंत्री के स्‍टाफ में आज ये महिला अधिकारी

महिला दिवस के उपलक्ष्‍य में मुख्‍यमंत्री के ओएसडी की जिम्‍मेदारी सुश्री प्रीति मैथिल संभाल रही हैं। वहीं मुख्‍यमंत्री की सुरक्षा की कमान एसीपी क्राइम बिट्टू शर्मा को सौंपी गई है। उनके साथ सीएम के पायलट वाहन चालक के रूप में रक्षित निरीक्षक इरशाद अली तैनात हैं। इसके अलावा बिंदु सुनील जनसंपर्क पीआरओ की भूमिका संभाल रही हैं। सीएम के फोटोग्राफर का जिम्‍मा भावना जायसवाल को सौंपा गया है। वहीं आकांक्षा शर्मा मुख्‍यमंत्री के वाहन चालक की भूमिका संभाल रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button