70 लाख का सोना लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार, सोना बरामद
इंदौर
करीबन आठ दिन पहले सनावद में ज्वेलर इबादुल हक उर्फ बबलू शेख की हत्या कर डेढ़ किलो सोना लूटने की घटना के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गैंगस्टर है, उस पर डेढ़ लाख का इनाम भी घोषित है। देपालपुर थाना पुलिस ने सोमवार रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। गैंगस्टर से पुलिस ने लूटा गया 70 लाख रुपये कीमत का सोना, पिस्टल और बाइक भी बरामद की है।
पुलिस को सूचना मिली कि गैंगस्टर मनोज उर्फ मांगीलाल देपालपुर बेटमा रोड़ पर बरोदापंथ से बाइक से जा रहा है, इस दौरान एसआइ दीपक राठौर, रामपाल गुर्जर की टीम ने जब गैंगस्टर को पकड़ने किकोशिश की तो बदमाश ने पुलिस पर ही गोलियां चलाना शुरू कर दी। लेकिन रणनीति बनाकर पुलिस ने उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से ज्वेलर से लूटा सोना भी बरामद हो गया।
गैंगस्टर मनोज ने करीबन 8 दिन पहले सनावद के एक आभूषण तराशने वाले को सरेराह गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था और उसके बाद मनोज ज्वेलर्स के पास रखा 70 लाख कीमत का सोना लूटकर भाग गया था, मृतक पश्चिम बंगाल का इबादुल हक उर्फ बबलू शेख सनावद में जेवर तरासने का काम करता था। हत्या की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। एएसपी के मुताबिक आरोपित मनोज पर पूर्व में भी हत्या के केस दर्ज है।