भोपालमध्य प्रदेश

कृषि मंत्री पटेल ने हरदा में हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश

भोपाल

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत नगर पालिका हरदा क्षेत्र में 2464 पूर्ण आवासों के हितग्राहियों का गृह प्रवेश कार्यक्रम ग्राम उड़ा में किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल के मुख्य अतिथि में सम्पन्न हुआ। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के करोड़ो गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्के मकानों की सौगात पिछले वर्षो में मिली है। आज हरदा के 358 हितग्राहियों के मकानों का भूमि-पूजन भी हुआ। इसके लिये हितग्राहियों के खाते में मकान निर्माण के लिये 3.58 करोड़ रूपये जमा किये जा रहे हैं। वार्ड क्रमांक 35 में ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में तहत 535 मकान निर्मित हुए हैं। कार्यक्रम में अमरसिंह मीणा, राजेश वर्मा, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष दीपक शर्मा भी मौजूद थे।

कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि हरदा शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के कुल 7005 मकान अब तक स्वीकृत हो चुके है तथा इनके निर्माण के लिये 129 करोड़ 27 लाख रूपये विभिन्न किश्तों में हितग्राहियों के खाते में जमा किये जा चुके है। उन्होंने बताया कि उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन मिलने से महिलाओं को खाना बनाने में अब आसानी होती है, जबकि पहले चूल्हे के धुएँ से महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियाँ होती थी।

कृषि मंत्री पटेल ने सभी नागरिकों को स्वच्छता की शपथ तथा नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया। उन्होंने सभी से गौ-रक्षा का आव्हान किया तथा अनुरोध किया कि पालतू गायों की देख-रेख करें। सड़कों पर उन्हें न छोड़े, क्योंकि गाय दूध न भी दे तो उसके गोबर और गौमूत्र से ही आय प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने जैविक खेती में गोबर और गौमूत्र के महत्व के बारे में भी बताया।

हितग्राहियों ने नये आवासों में कृषि मंत्री का पुष्प गुच्छ से किया स्वागत, घरों के बाहर बनाई रंगोली

हरदा के उड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में नव-निर्मित 25 घरों में कृषि मंत्री पटेल ने गृह प्रवेश करवा कर हितग्राहियों को बधाई दी। खुशी के इस अवसर पर हितग्राही फूले नहीं समा रहे थे। सभी हितग्राहियों ने कृषि मंत्री पटेल का अपने घर में पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया और नए आवास के लिये केन्द्र और राज्य सरकार का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button