सीएम शिवराज का बड़ा फैसला, एक फरवरी से खुलेंगे प्रदेश में स्कूल
सीएम शिवराज का बड़ा फैसला, एक फरवरी से खुलेंगे प्रदेश में स्कूल
भोपाल. प्रदेश में कोरोना की वजह से 31 जनवरी तक 12वीं तक के सभी स्कूल बंद हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विशेषज्ञों से बात कर इस पर फैसला ले लिया है। सरकार ने निर्णय लिया है कि एक फरवरी से सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल खुलेंगे। वहीं स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति अभी 50 फीसदी होगी। सभी स्कूलों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। सीएमओ ऑफिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि स्कूल खोलने के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया है कि एक फरवरी 2022 से स्कूल फिर से खुलेंगे। उन्होंने कहा है कि कक्षा एक से 12 तक की सभी कक्षाएं 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जाएंगे। गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया था। 31 जनवरी तक सभी स्कूल प्रदेश में बंद थे। कल से सभी स्कूल खुल जाएंगे। वहीं, इस बार परीक्षाएं भी ऑफलाइन होंगी। बोर्ड परीक्षा की तारीखों में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है।