भोपालमध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भोपाल में की इंदौर के ग्रीन बांड की लिस्टिंग

 इंदौर ।  भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घंटी बजाकर इंदौर नगर पालिका निगम के ग्रीन बॉन्ड पब्लिक इश्यू को जारी किया। इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड के माध्यम से इंदौर नगर पालिक निगम द्वारा 244 करोड़ रुपये के ग्रीन बांड की लिस्टिंग की गई। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगरीय प्रशासन प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई, आयुक्त प्रतिभा पाल, अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि ग्रीन बांड का पब्लिक इश्यु जारी करने वाला इंदौर देश का पहला शहर है। नगर निगम द्वारा जलूद में 60 मेगावाट सोलर पावर प्लांट लगाने की तैयारी है। इससे इंदौर के प्रतिमाह के बिजली खर्च में चार-पांच करोड़ रुपये की कमी आएगी। इसके लिए ग्रीन पब्लिक बांड जारी कर बाजार से 244 करोड़ रुपये प्राप्त करने की निगम की योजना है।

एक हजार रुपये है प्रति बांड का मूल्य

निगम का बांड जारी होने के तीन दिन में ओवर सब्सक्राइब हो गया था। निवेशक ग्रीन बांड में 720.25 करोड़ रुपये निवेश करने को तैयार हैं। इस बांड का मूल्य एक हजार रुपये है। ग्रीन बांड 10 फरवरी से 14 फरवरी तक आमजन के लिए जारी किए गए थे।

ये हैं बांड की विशेषताएं

बांड का मूल्य – एक हजार रुपये प्रति
कूपन साइज : 8.25% अर्ध वार्षिक
परिपक्वता अवधि : आठ वर्ष
यह बांड चार भाग में ट्रेडेबल कमोडिटी है।
इसकी लिस्टिंग बांबे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) में की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button