आष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर जिले में कोरोना विस्फोट, एक दिन में रिकार्ड 318 पॉजीटिव

जिलेभर में कोरोना पॉजीटिव लोगों की संख्या पहुंची 1103, कोरोना की पहली, दूसरी और तीसरी लहर में एक दिन में इससे पहले नहीं आए एक दिन में इतने ज्यादा पॉजीटिव

सीहोर. जिले में शुक्रवार को कोरोना विस्फोट हो गया। एक दिन में ही रिकार्ड 318 पॉजीटिव निकले। कोरोना की पहली, दूसरी और वर्तमान में चल रही तीसरी लहर में एक दिन में इतने ज्यादा मामले अभी तक नहीं आए थे। इस आंकड़े के बाद जिलेभर में पॉजीटिव एक्टिव मामलों की संख्या भी एक हजार के आंकड़े को पार कर गई है। अब कुल पॉजीटिव एक्टिव मामले 1103 हो गए हैं।
कोरोना की तीसरी लहर में सीहोर जिले में हर दिन बड़ी संख्या में पॉजीटिव मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को तो रिकार्ड 318 पॉजीटिव केस आए हैं। जांच रिपोर्ट में सीहोर नगरीय क्षेत्र में 76 संक्रमित मिले हैं, जो कि शिवाजी कॉलोनी, बकरी पुल, पुरानी कोर्ट क्षेत्र, तलैया मोहल्ला, रेलवे कॉलोनी, नीदाम अस्पताल के पास कस्बा, ब्रम्हपुरी कॉलोनी सहित विभिन्न क्षेत्र हैं। इसी तरह आष्टा विकासखंड के विभिन्न गांवों से 46, श्यामपुर क्षेत्र से 32, नसरूल्लागंज विकासखंड से 68, बुदनी विकासखंड से 52, इछावर विकासखंड से 44 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है।
इतने सेंपल भेजे जांच के लिए-
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने जिलेभर से 1240 व्यक्तियों के सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। इनमें सीहोर क्षेत्र से 266, श्यामपुर क्षेत्र से 220, नसरूल्लागंज क्षेत्र से 229, आष्टा क्षेत्र से 250, बुदनी क्षेत्र से 144 तथा इछावर क्षेत्र से 131 सेंपल लिए गए हैं।
घर पर ही कर रहे हैं आइसोलेट-
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना पॉजीटिव आए लोगों को घर पर ही आइसोलेट किया जा रहा है। इन लोगों की लगातार मॉनीटरिंग भी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड कमांट कंट्रोल सेंटर के माध्यम से लोगों को सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए 9425400273, 7987652577, 9425400453 नंबर भी हैं, जिन पर फोन करके संपर्क किया जा सकता है।
स्थिति गंभीर, फिर भी नहीं मान रहे लोग-
इस समय स्थितियां बेहतर नहीं है। जिलेभर में कोरोना पॉजीटिव लोग सामने आ रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं। बाजारों में, दुकानों पर, सड़कों पर लोग बिना मॉस्क के घूमते-फिरते नजर आ रहे हैं। सामूहिक कार्यक्रमों पर भी कोई लगाम नहीं है। भले ही इसके लिए प्रशासन ने गाईड लाइन जारी की है, लेकिन लोग मनमर्जी से ही आयोजन कर रहे हैं। उनमें सीमित संख्या की गाईड लाइन का पालन भी नहीं किया जा रहा है। नगरीय क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन भी ऐसी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, ताकि लोग गाईड लाइन का पालन कर सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button