बिजली की बचत ही बिजली का उत्पादन है : परिवहन मंत्री राजपूत
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की जनता एवं मंत्रि-मंडल के सहयोगी सदस्यों, जन-प्रतिनिधियों और अफसरों से किए गए बिजली बचाने के अनुरोध पर तत्परता दिखाते हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सोमवार को अपने सरकारी आवास में अलग-अलग जगहों पर जल रही लाइटों को स्वयं बंद कर इसकी शुरूआत की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान की मंशा थी कि बिजली बचाने की शुरूआत मंत्री स्वयं अपने यहाँ से करें।
राजस्व मंत्री राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश में जितनी बिजली की जरूरत है, उतना उत्पादन राज्य में बिजली का हो रहा है, पर हम देखते हैं कि प्रदेश में जरूरत से ज्यादा बिजली खर्च भी हो रही है। उन्होंने कहा कि बिजली की बचत ही बिजली का उत्पादन है। हमें इसे समझना होगा और अन्य लोगों को समझाना भी होगा। स्थानीय निकायों द्वारा संचालित स्ट्रीट लाइट्स, सरकारी दफ्तरों, जन-प्रतिनिधियों के निवास तथा कई सावर्जनिक स्थानों एवं जन-सामान्य द्वारा जाने-अनजाने में बिजली का जरूरत से ज्यादा उपयोग किया जा रहा है।
राजस्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक बैठक के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री निवास के जिस कक्ष में कामकाज हो रहा हो, सिर्फ वहाँ की ही बिजली जलती है। मुख्य सचिव ने भी राज्य के सभी अफसरों को अनावश्यक बिजली न जलाने के निर्देश दिए हैं।
श्री राजपूत ने कहा कि अनावश्यक बिजली खर्च को रोककर हम प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान दे सकते हैं। जन-प्रतिनिधि, अधिकारी और आम जनमानस को तुरंत बिजली की बचत का संकल्प लेना चाहिए। इसलिए हमने आज स्वयं अपने घर से बिजली बचाने की शुरुआत की है।