ग्वालियरमध्य प्रदेश

हर घर ‘तिरंगा’ अभिमान 17 अगस्त तक

ग्वालियर

 कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने 11 से 17 अगस्त 2022 तक चलाए जाने वाले ह्लहर घर तिरंगाह्व अभियान की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अभियान के लिये जिले की रणनीति तैयार की जाए। ग्वालियर जिले में 3 लाख 50 हजार झण्डे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए एडीएम श्री इच्छित गढ़पाले की अध्यक्षता में तथा ग्रामीण क्षेत्र में अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये सीईओ जिला पंचायत श्री आशीष तिवारी की अध्यक्षता में कोर कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया है।

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा है कि ह्लहर घर तिरंगाह्व अभियान का मूल उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना है। यह अभियान केवल शासकीय अभियान नहीं बल्कि जन झ्र जन का अभियान बने, ऐसे प्रयास किए जायेंगे । अभियान के तहत जिले के हर घर, हर व्यवसायिक प्रतिष्ठान, हर शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए, इसकी व्यवस्था और प्रबंध के निर्देश अधिकारियों को कलेक्टर श्री सिंह ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये जन जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि झण्डों का निर्माण ग्रामीण क्षेत्र और नगर निगम ग्वालियर को छोड़कर शेष नगरीय निकायों के लिये ग्रामीण विकास के स्व-सहायता समूहों के माध्यम से कराया जाए। नगर निगम ग्वालियर क्षेत्र के लिये नगर निगम शहरी क्षेत्र में स्व-सहायता समूहों के माध्यम से झण्डों के निर्माण का कार्य कराएँ। कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी कहा कि इस अभियान में अधिक से अधिक जन भागीदारी हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। समाज के विभिन्न वर्ग झण्डा निर्माण में जन सहयोग करें, इसके लिये जिला प्रशासन की ओर से एक पृथक से बैंक खाता भी खोला जाए।

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि समाज के सभी वर्ग इस अभियान में बढ़चढ़कर भागीदारी करें, ऐसा माहौल भी बनाया जाए। जन भागीदारी के माध्यम से जिन लोगों से भी सहयोग लिया जाए वह राशि आॅनलाइन अथवा चैक के माध्यम से ही प्राप्त की जाए। जो लोग इस अभियान में अपना सहयोग देंगे उनको जिला प्रशासन की ओर से धन्यवाद पत्र भी प्रदान किया जाए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button