भोपाल में किराना व्यापारी को कट्टा दिखाकर मांगी रंगदारी, शोर मचाने पर भागे बदमाश
भोपाल । राजधानी के हनुमानगंज थाना इलाके में दो युवकों ने किराना व्यापारी को कट्टा, चाकू दिखाते हुए रंगदारी मांगी। व्यापारी के शोर मचाने पर आसपास के लोग दुकान की तरफ आने लगे, तो बदमाश बाइक से फरार हो गए। चेहरों पर कपड़ा बंधा रहने के कारण उनका हुलिया भी नहीं पता चल सका है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही है। हनुमानगंज थाना पुलिस के मुताबिक छोला मंदिर क्षेत्र स्थित शिवशक्ति नगर निवासी 42 वर्षीय चरणसिंह पुत्र सूरजसिंह गुर्जर किराना व्यापारी हैं। उनकी हमीदिया सामानांतर रोड पर दुकान है। मंगलवार सुबह सात बजे वह दुकान पर बैठे थे, तभी दो युवक बाइक से उनकी दुकान पर पहुंचे। दोनों ने अपने चेहरे कपड़े से ढंक रखे थे। उनमें से एक युवक ने पैसे देकर सिगरेट खरीदी, तभी उसके साथी ने कट्टा निकालकर चरणसिंह पर तान दिया और रुपयों की मांग करने लगा। साथ ही धमकी दी कि रुपये देने से मना किया तो वह गोली मार देगा। चरणसिंह ने रुपये नहीं होने की बात कही, तो दूसरे युवक ने भी एक बड़ा चाकू निकाल लिया। दोनों दुकान के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे, तभी अनहोनी की आशंका भांपते हुए चरणसिंह ने मदद के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास के लोग दुकान की तरफ पहुंचते, इसके पहले ही बदमाश चरणसिंह को धमकाते हुए फरार हो गए। व्यपारी की शिकायत पर पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ अड़ीबाजी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालकर बदमाशों का सुराग तलाश रही है।