कटनी में सभी दलों पर भारी पड़ी निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति सूरी
कटनी
कटनी शहर में बुधवार को नतीजे आ गए। महापौर पद की लड़ाई में यह यहां पर कमल पर अंगूठी भारी पड़ी। भले ही महापौर के पद को हासिल करने में भाजपा ने सफलता न पाई हो लेकिन पार्षद दल में बहुमत भाजपा का रहेगा। भाजपा ने कुल 45 में 27 सीटों पर कब्जा किया है। कांग्रेस ने 15 पार्षद जिताए हैं। वहीं तीन पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव जीता है। कटनी में आप का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पार्षद चुनाव में आप खाता भी नहीं खोल पाई।
भाजपा को भी कम मत नहीं मिले, लेकिन कड़े मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी ज्योति दीक्षित को निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति सूरी ने 5287 मतों के अंतर से पराजित कर दिया। पार्टी की पृष्ठभूमि से आने वाली भाजपा की बागी निवर्तमान पार्षद प्रीति संजीव सूरी को टिकिट न मिलने पर कटनी के नागरिकों ने प्रीति की समाज सेवा को देखते हुए उन्हें बिना दल के भी ताज पहना दिया।