इंदौर

इंदौर में कनपटी पर पिस्टल रख बेटे को पिटवाया, माफी मांगते दंपती का वीडियो बनाया

इंदौर। नानक नगर में गुंडों ने जमकर उत्पात मचाया। दंपती की कनपटी पर पिस्टल व चाकू अड़ाया और उनसे बेटे की पिटाई करवाई। ड्रग कांड में फंसाने की धमकी दी और माफी मांगते हुए वीडियो बना लिया। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपित प्रापर्टी कारोबारी रुबल भाटिया है।
टीआइ संतोष दूधी के मुताबिक राजेंद्र कौर पति रशपालसिंह सूदन की शिकायत पर आरोपित रुबल भाटिया निवासी विष्णुपुरी, विक्की प्राणी और एनी टूटेजा के खिलाफ केस दर्ज किया है। कौर के मुताबिक रुबल सात बदमाशों को लेकर घर में घुस गया और आते ही कनपटी पर पिस्टल अड़ा दी। पति रशपाल को भी गोली मारने की धमकी दी। पड़ोसी मनजीतसिंह व उनकी पत्नी आई तो आरोपितों ने कहा यहां से भाग जाओ वरना काट कर फेंक देंगे। आरोपित रुबल ने कौर के बेटे तजिंदर उर्फ हनी को कब्जे में कर लिया और कहा तू भतीजी ईशा से बात क्यों करता है। उसके साथ इंटरनेट मीडियो पर फोटो अपलोड क्यों कर रहा है। आरोपितों ने गोली मारने की धमकी देकर हनी से मोबाइल छीन लिया और उसमें से फोटो व वीडियो डिलीट कर दिए। इसके बाद राजेंद्र कौर और रशपाल से कहा हनी की पिटाई करो वरना मैं चाकू मारुंगा। राजेंद्र और रशपाल ने मारने से मना किया तो आरोपित रुबल के साथी चाकू मारने लपके। घबराई राजेंद्र दौड़ कर हनी के सामने खड़ी हो गई और रुबल के हाथ जोड़े। रुबल ने कहा वह ड्रग केस में फंसा देगा। उसकी पुलिस और नेताओं से दोस्ती है। राजेंद्र और रशपाल से हनी की पिटाई करवाई और माफी मांगते हुए वीडियो भी बनाया। बेटी दमनजीत कौर खालसा के मुताबिक आरोपित आपराधिक प्रवृति के है। रुबल ने धमकाते हुए कहा कि रिपोर्ट लिखवाई तो हनी को अगवा करवा सकता है। टीआइ के मुताबिक एक आरोपित को हिरासत में ले लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Vyhľadajte chytrého mačku medzi sovami rýchlo: Fantastická Varovanie: Navštíviť kostol na cirkevný sviatok 29. Rýchly test na zistenie mimozemšťana na svadbe: 9 Hľadanie osoby: komplexná optická ilúzia, ktorú musíte spozať do