इंदौर

मुंबई में तैयार हुआ आइआइएम इंदौर का नया परिसर

इंदौर। भारतीय प्रबंध संस्थान (आइआइएम) इंदौर अब मुंबई में भी अपने कदम बढ़ा रहा है। पवई स्थित हीरानंदानी नालेज पार्क में 20 हजार वर्गफीट में नया अत्याधुनिक परिसर तैयार किया गया है। संस्थान पहले से मुंबई में विद्यार्थियों को शिक्षा दे रहा है। मंगलवार को आइआइएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय, प्रो. सौम्य रंजन, प्रो. सुबीन सुधीर, प्रो. गणेश एन और प्रो. आशीष साध ने मुंबई परिसर का उद्घाटन किया।
प्रो. राय ने कहा कि हमने व्यापार, प्रशासन, रणनीतिक वित्तीय प्रबंधन, राजनीतिक विपणन प्रबंधन और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में कई लघु और दीर्घकालिक कोर्स शुरू करने के साथ ही यूएई में भी विस्तार किया है। आइआइएम इंदौर में नौ हजार से ज्यादा विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं। यहां 100 से ज्यादा संकाय और 15 से ज्यादा प्रमुख व कार्यकारी कार्यक्रम हैं। इसमें प्रबंधन में पांच वर्षीय एकीकृत कार्यक्रम आइपीएम को भी 10 वर्ष पूर्ण हो गए हैं और इसकी मांग बढ़ती जा रही है। सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ सरकार और प्रशासनिक निकायों के सहयोग से राष्ट्र निर्माण में भी योगदान द रहा है। प्रो. राय ने कहा कि हमने डिजिटल साक्षरता और महिलाओं के वित्तीय सशक्तीकरण के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए। सपनों के शहर मुंबई में एक परिसर में फिर से शुरुआत करने जा रहे हैं। 20 हजार वर्गफीट में फैले परिसर में सात कक्षाएं, दो बोर्ड कक्ष, एक बैठक कक्ष, स्टूडियो कक्ष, मनोरंजन कक्ष और एक कैफेटेरिया है। पुस्तकालय में 700 किताबें और ई-पुस्तक का विशाल डाटाबेस है। मुंबई परिसर में कार्यकारी अधिकारियों के लिए प्रमुख स्नातकोत्तर, पीजीएमएक्स, विभिन्न कार्यकारी कार्यक्रम और प्रबंध विकास कार्यक्रम परिसर में आयोजित किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button