गले में अटका नींबू, डाक्टरों की टीम ने आपरेशन करके निकाला

सागर
महंगाई की वजह से सुर्खियों में रहने वाला नींबू धार्मिक अनुष्ठान के दौरान भी एक युवक के गले में अटक गया। नींबू गले में फंसते हुए युवक की जान पर बन आई। सांस लेने में तकलीफ होते ही वह युवक डाक्टर के पास पहुंचे, जहां आपरेशन कर नींबू को निकाला गया।
जानकारी के मुताबिक मकरोनिया स्थित राय हॉस्पिटल में रविवार को एक ऐसा 25 वर्षीय मरीज आया, जिसके गले में नींबू अटक गया था। युवक को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। मरीज की हालत को देख डाक्टर उसे ओटी में लेकर पहुंचे। जहां आहार नली में फंसे नींबू को बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया।
डाक्टर्स की 6 सदस्यीय टीम ने करीब एक घंटे तक चले ऑपरेशन में दूरबीन की मदद से युवक के गले में फंसे नींबू को बाहर निकाला। नींबू बाहर आने के बाद से युवक स्वस्थ है और सामान्य रूप से सांस ले पा रहा है।
अस्पताल के एनिथिसिया एंड क्रिटिकल केयर डा. अंशुल नेमा ने बताया कि 25 वर्षीय युवक के गले में नींबू फंसा था। वह किसी धार्मिक कार्यक्रम में था। जहां उसके गले में नींबू फंस गया। सांस लेने में तकलीफ होने पर अस्पताल में भर्ती कराया। नींबू युवक की आहार नली में पहुंच गया था, जिससे सांस नली आधे से ज्यादा दब गई थी। मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।