अवैध उत्खनन करने पर लोडर मशीन, दो डम्फर तथा तीन ट्रेक्टर-ट्राली जप्त
बाड़ी
बरेली तहसील के ग्राम कोटवार महंत में अवैध खनिज रेत उत्खनन की शिकायतें प्राप्त होने पर कलेक्टर अरविन्द दुबे तथा पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शहवाल के निर्देशन में शुक्रबार की दरम्यानी रात में 03.15 बजे खनि अधिकारी आर के कैथल,खनिज निरीक्षक राजीव कदम रायसेन द्वारा पुलिस एवं खनिज अमले के साथ दबिश देकर, खनिज रेत का अवैध उत्खनन करते हुए एक लोडर मशीन, दो डम्फर एवं तीन ट्रेक्टर ट्रालियों को जप्त किया गया तथा थाना बरेली की अभिरक्षा में रखा गया है।
इन जप्तशुदा वाहनों पर अवैध उत्खनन का प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने की कार्यवाही की जा रही है।बता दें हाल ही बरेली तथा उदयपुरा तहसील की रेत खदानें यूफोरिया माइंस एन्ड मिनरल्स कम्पनी के नाम टेंडर पास हुआ जानकारी अनुसार रेत खदान ठेकेदार ने बिभाग में राशि जमा करदी।खदान संचालक को खदानें सुपरुदगी होने से पहले ही रेत माफ़ियाओं को जानकारी मिल गई तथा रेत माफिया अबैध रेत उत्खनन कर रेत भंडारण में अपने वाहनों को लेकर बड़े पैमाने पर रेत खदानों पर टूट पड़े ,हालांकि यहां सीधे तौर पर देखा जाए तो अब अबैध रेत उत्खनन परिवहन से बिभाग को कम ओर ठेकेदार को ज्यादा घाटा उठाना पड़ेगा,जब रेत खदानों पर रेत बचेगी ही नहीं फिर भला रेत ठेकेदार मुनाफा तो छोड़िए टेंडर राशि ही निकाल ले बहि बड़ी बात है। फिलहाल देखना यह है कि यह गौरख धंदा आखिर कबतक बिभाग ओर ठेकेदार के गले की फांस बना रहेगा।