पेंशनर एसोसिएशन ने किया सम्मान

मुरैना
पेंशनर एसोसिएशन मध्यप्रदेश, जिला शाखा ग्वालियर व्दारा रविवार को मध्यप्रदेश पुलिस के अनुसचिवीय कर्मचारियों एवं पेंशनरों के हित में माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर द्वारा 14 दिसंबर 2021 के निर्णय पर एडवोकेट आलोक शर्मा के सिटी सेंटर ऑफिस ग्वालियर जाकर उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया। इस अवसर पर उप प्रातांध्यक्ष आरएस तरेटिया, चंबल संभाग के अध्यक्ष हरीराज सिंह चौहान, ग्वालियर संभाग के सचिव अन्तुराम शाक्य, डी के श्रीवास्तव एवं पुलिस के अनेकों पेंशनर उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि विगत 15 वर्षों से पुलिस विभाग के अनुसचिवीय कर्मचारियों की वेतन विसंगति, एरियर एवं ब्याज की राशि की वसूली के प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन थे। पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश की जिला इकाई के पदाधिकारियों के अथक प्रयास व सहयोग से मध्य प्रदेश पुलिस के अनुसचिवीय शासकीय सेवकों एवं पेंशनरों को राहत मिली है। अब इनके वर्षों से लंबित पेंशन एवं पेंशन से संबंधित सभी प्रकरणों का निराकरण हो सकेगा।