प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड शूटरों की तलाश में दिल्ली गई पुलिस
साजिश में शामिल एक और आरोपी धरा
ग्वालियर। प्रॉपर्टी कारोबारी व जिम संचालक पप्पू राय की हत्या के खुलासे के साथ ही बचे हुए आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है। प्रॉपर्टी डीलर को शूट करने वाले एक आरोपी की लोकेशन दिल्ली मिली है। इसका पता चलते ही पुलिस टीम आरोपियों को दबोचने के लिए दिल्ली रवाना हो गई है। वहीं हत्या में शामिल घोटा उर्फ मुकेश यादव को प्रोटेक्शन वारंट पर लाने के लिए मथुरा पहुंच गए हैं, जिससे उससे पूछताछ के बाद अन्य कडिय़ों को भी जोड़ा जा सके।
ज्ञात है कि दो नवंबर को प्रॉपर्टी कारोबारी व जिम संचालक पप्पू राय की दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या की थी। इस मामले में पुलिस ने बीते रोज आकाश नामक आरोपी को पकड़ा था। इससे पुलिस को दो कट्टे व तीस हजार रुपए बरामद हुए थे। आकाश के हाथ आते ही पूरी कहानी साफ हो गई और पुलिस ने पंकज राय को भी दबोच लिया। पूछताछ में पता लगा कि हत्या की वारदात पंकज राय ने पुरानी अदावत का बदला लेने के लिए घोटा व दिग्विजय को सुपारी दी थी और घोटा उर्फ मुकेश यादव और दिग्विजय ने पूरी प्लानिंग कर लालू और पियूष से वारदात को अंजाम दिलाया था। दिग्विजय उर्फ दिग्गी जादौन के नाम का खुलासा होते ही पुलिस ने देर रात उसे उसके घर से दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि उसने ही रैकी करने सहित हथियार उपलब्ध कराने तक की जिम्मेदारी निभाई थी। अब पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है, जिससे अन्य जानकारी हाथ लगे।
घोटा से पूछताछ करने पहुंचे सीएसपी
मथुरा जेल में बंद वारदात का ताना-बाना बुनने वाले आरोपी घोटा को प्रोटेक्शन वारंट पर लाने के लिए ग्वालियर सीएसपी नागेन्द्र सिंह पुलिस अफसरों के साथ मथुरा पहुंच गए हैं और वह उसकी पूरी जानकारी एकत्रित करने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की लोकेशन दिल्ली में मिली है। इसका पता चलते ही क्राइम ब्रांच की टीम शूटरों को दबोचने के लिए दिल्ली जा पहुंची है और हरियाणा सहित यूपी में दबिश दे रही है। वारदात में अभी बृजेश राय, लालू और पियूष फरार हैं। पुलिस अफसरों की माने तो उनके हाथ में आते ही पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। एएसपी क्राइम राजेश डंडोतिया ने बताया कि प्रॉपर्टी कारोबारी व जिम संचालक की हत्या में शामिल एक अन्य आरोपी को पकड़ा है। साथ ही फरार आरोपियों की तलाश में टीमें रवाना हो गई हैं।