खेलमध्य प्रदेश

सीहोर की बेटी शिवानी बनी मध्यप्रदेश फुटबाल टीम की कप्तान

सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में खेलने वाली शहर की दो प्रतिभाशाली बेटियों का चयन केरल में रविवार से आरंभ होने वाली नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह गर्व की बात है कि मध्यप्रदेश फुटबाल टीम की कप्तानी का जिम्मा शहर बेटी शिवानी गौर को मिला है। महिला फुटबाल टीम रविवार को अपने पहला मैच उत्तराखंड से खेलेगी।
जिला फुटबाल एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष सुदीप व्यास ने बताया कि शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, इनको मंच देने और तलाशने का जिम्मा मध्यप्रदेश महिला फुटबाल टीम की कोच ललिता सैनी ने बखूबी अंजाम दिया है। जिनके कारण शहर की प्रतिभाओं को प्रदेश ही नहीं देश में खेलने का अवसर प्राप्त हुआ है। उनके विशेष प्रयासों से गत दिनों इंदौर में आयोजित चयन शिविर के दौरान शहर की प्रतिभाशाली फुटबाल खिलाड़ी शिवानी गौर जो मिड हाफ पोजिशन में कई बार मध्यप्रदेश टीम के लिए खेली है, इसके अलावा मधु राघव का चयन भी नेशनल फुटबाल टीम के लिए हुआ है। शिवानी गौर ने अब तक उडीसा, असम, केरल, तमिलनाडू और उत्तराखंड आदि में नेशनल में बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक बार मधु राघव ने उड़ीसा, गोवा, गुजरात, कर्नाटक तमिलनाडू, केरल और राजस्थान आदि में शानदार प्रदर्शन किया है। हमारे शहर का नाम रोशन करने वाली ललिता सैनी द्वारा लगातार 15 दिनों तक इंदौर में मध्यप्रदेश की टीम ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है और कोच ललिता के नेतृत्व में टीम केरल में रवाना हो गई है। इस टीम की जिम्मेदारी भी शहर की बेटी शिवानी गौर को मिली है।
सुदीप व्यास ने बताया कि मध्यप्रदेश महिला फुटबाल टीम का पहला मैच रविवार को उत्तराखंड, दूसरा मैच 30 नवंबर को मिजोरम और 2 दिसंबर को तीसरा मैच केरल से खेला जाएगा। शिवानी गौर और मधु राघव के चयर पर विधायक सुदेश राय, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, मध्यप्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के संरक्षक पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, जिला फुटबाल एसोसिएशन के चेयरमैन अखिलेश राय, एसोसिएशन के अध्यक्ष शशांक सक्सेना, सुदीप व्यास, कमलेश अग्रवाल, मधुर विजयवर्गीय, हिमांशु राय, खेल अधिकारी अरविन्द इलियाजर, मनोज कन्नोजिया, मनोज दीक्षित मामा, अत्ता उल्ला खान, अरुणा पारे, नारायण कुशवाहा, शैलेन्द्र पहलवान, शैलेन्द्र चंदेल, शैलेन्द्र चौहान, अरुण राठौर, आनंद उपाध्याय, कमल पहलवान, वीरु वर्मा, मनोज अहिरवार आदि शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button